Wednesday, August 11, 2021

जानें इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट मैच में कब और कहां भिड़ेगी कोहली एंड कंपनी, यहां देख सकते हैं लाइव मैच और स्ट्रीमिंग August 11, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (12 अगस्त) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords Cricket Ground) पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश में धुल गया था। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। जहां तक टीम संयोजन का सवाल है शार्दुल ठाकुर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण निचले क्रम के बल्लेबाजी क्रम में फिर से बदलाव किया जा सकता है। मुंबई का यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की एकमात्र पारी में खाता भी नहीं खोल पाया था। रविंद्र जडेजा के बल्लेबाजी कौशल को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने अश्विन को पहले टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में नहीं रखा था। लॉर्ड्स में अभ्यास के दौरान ठाकुर की परेशानी बढ़ गई है और ऐसे में अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना बन गई है। भारत और इंग्लैंड (IND v ENG Test Series) के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (12 अगस्त) से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कितने बजे टॉस होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में दोपहर 3 बजे टॉस होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव अपडेट्स आप nbt डॉट कॉम पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। 5 मैचों की सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है: 4-8 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट, ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम) 12-16 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स (लंदन) 25-29 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट, हेडिंग्ले (लीड्स) 2-6 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट, केनिंगटन ओवल (लंदन) 10-14 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)। टीम इस प्रकार हैं : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव में से। इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, मोईन अली, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कर्रन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड में से।

No comments:

Post a Comment