Sunday, July 11, 2021

पिछले मैच में किया था शून्य पर आउट, शेफाली ने लगातार 5 चौके जड़ लिया बदला July 11, 2021 at 06:21AM

होवभारतीय महिला टीम की ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में एक और धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 8 चोके और 1 छक्का की मदद से 48 रन ठोके। वह अर्धशतक तो चूक गईं, लेकिन इस दौरान कैथरीन ब्रंट () के एक ओवर में लगातार 5 चौके जड़ डाले। यह वही कैथरीन हैं, जिन्होंने पिछले मैच में शेफली को शून्य पर आउट किया था। युवा ओपनर शेफाली को अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्होंने पहले सोफी एक्सलेस्टोन पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा और फिर कैथरीन ब्रंट के अगले ओवर में लगातार पांच चौके लगाए। शेफाली ने मैच के चौथे ही ओवर में ब्रंट को जमकर निशाना बनाया और मैदान के चारों ओर चौके ठोके। ओवर की पहली गेंद पर स्मृति मंधाना ने एक रन लिया था, जबकि शेफाली ने दूसरी गेंद को मिड विकेट, तीसरी को गेंदबाज के सिर के ऊपर से, चौथी गेंद को झन्नाटेदार शॉट लगाते हुए पॉइंट पर 4 रनों के लिए सीमारेखा के बाहर भेजा। गहरी मंत्रणा के बाद फेकी गई अगली दोनों गेंदों को भारतीय ओपनर ने मिड विकेट और मिड ऑन पर चौका जड़ दिया। मैच की बात करें तो आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा से मिली अच्छी शुरुआत के दम पर भारत 4 विकेट पर 148 रन बनाए। शेफाली (38 गेंदों पर 48 रन) और स्मृति मंधाना (16 गेंदों पर 20 रन) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के बीच में धीमे पड़ने और फिर दो रन के अंदर पवेलियन लौटने से भारत दबाव में आ गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 27 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। हीथर नाइट ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये और शेफाली अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पायी। उन्होंने ऑफ स्पिनर मैडी विलियर्स (नौ रन देकर एक) के पहले ओवर में ही ‘एक्रास द लाइन’ आकर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन नैट साइवर ने बेहतरीन कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया।

No comments:

Post a Comment