Friday, June 25, 2021

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र का ऐलान, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल June 25, 2021 at 02:44AM

दुबईभारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए खिताबी मुकाबले के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सत्र खत्म हो गया है। भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रही, जबकि न्यूजीलैंड की टीम विनर रही। आईसीसी ने इसके बाद ही अगले सत्र के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है। भारतीय टीम 2021 से 2023 के बीच छह सीरी खेलेगी, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त से हो जाएगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर) स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला भारत का WTC शेड्यूल 2021-23.. (इंग्लैंड के अलावा बाकी का शेड्यूल आना है)
  • भारत का इंग्लैंड दौरा 2021 (5 टेस्ट मैच)
  • न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2021 (2 टेस्ट मैच)
  • भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 2021-22 (3 टेस्ट मैच)
  • ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2021 (बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी, 4 टेस्ट मैच)
  • श्रीलंका का भारत दौरान 2022 (3 टेस्ट मैच)
  • भारत का बांग्लादेश दौरा 2022 (2 टेस्ट मैच)

No comments:

Post a Comment