Saturday, May 15, 2021

इरफान पठान ने दिखाया बड़ा दिल, अपनी इस कमाई का सारा हिस्सा करेंगे दान May 15, 2021 at 01:13AM

नई दिल्‍लीकोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे देश को बचाने के लिए कई क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। बड़ौदा के इस पूर्व खिलाड़ी ने ऐलान किया कि वह सोशल मीडिया अभियान से की गई अपनी सारी कमाई को चैरिटी में लगा देंगे। पिता भी महबूब खान भी देते हैं साथवैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब इरफान ने इस तरह मदद का हाथ बढ़ाया हो, इससे पहले भी वह अपने बड़े भाई यूसुफ के साथ मिलकर दक्षिणी दिल्ली स्थित पठान क्रिकेट एकेडमी में कोरोना प्रभावितों को मुफ्त में खाना मुहैया करवा रहे हैं। साथ ही साथ पठान बंधुओं के पिता महमूद खान भी अपने ट्रस्ट के जरिए बड़ौदा में कोविड मरीजों की सेवा कर रहे हैं। पिछले साल भी की थी मददक्रिकेटर भाइयों की यह जोड़ी अबतक 90 हजार परिवारों की मदद कर चुकी हैं। साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान भी पठान परिवार आगे आया था। तब अपने गृहनगर बड़ौदा में ही चार हजार मास्क वितरित किए गए थे ताकि लोग खुद को सुरक्षित रख सके। पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके इसलिए विटमिन सी की गोलियां भी बांटी गई थीं। केरल बाढ़ के दौरान भी आगे आए थे न केवल कोरोना महामारी बल्कि समय-समय पर इरफान और यूसुफ जनसेवा का कार्य करते रहते हैं। 2018 में केरल बाढ़ के दौरान, उन्होंने राज्य में प्रभावित लोगों के लिए दवाओं, भोजन, इनरवियर, चप्पल, लुंगी, कंबल जैसी बुनियादी जरूरतों सहित बाढ़ राहत सामग्री की व्यवस्था भी की थी।

No comments:

Post a Comment