Saturday, May 15, 2021

आर्चर ने फेंका ऐसा बाउंसर जिसे देख बल्लेबाज का बिगड़ा संतुलन, पैर लड़खड़ाया और फिर... May 14, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की काउंटी क्रिकेट में वापसी अब तक बेहतरीन रही है। इंग्लैंड के इस पेसर ने केंट के खिलाफ जारी काउंटी चैंपियनिशप के तहत खेले जा रहे ग्रुप 3 के मुकाबले में ससेक्स की ओर से अब तक 3 विकेट झटक चुके हैं। आर्चर ने पहली पारी में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए वहीं दूसरी पारी में उन्हें एक सफलता मिली है। काउंटी में आर्चर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके एक खतरनाक बाउंसर का विडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ससेक्स काउंटी क्लब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस मैच का एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें जोफ्रा आर्चर की एक खतरनाक बाउंसर पर बल्लेबाज जैक लिनिंग बचने के चक्कर में गिर जाते हैं। दरअसल, आर्चर ने जब गेंद डाली तो बल्लेबाज को लगा कि वह आसानी से उसे छोड़कर नीचे बैठ जाएंगे। लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि डक करने की कोशिश में बल्लेबाज का पैर लड़खड़ा गया और वह गिर गया। तब नेट्स प्रैक्टिस में गिरा था बल्लेबाज इससे पहले भी नेट प्रैक्टिस में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बल्लेबाज खुद को बचाने के लिए नीचे गिर गया था। आर्चर के क्लब ससेक्स ने नेट सेशन का भी वीडियो कुछ दिन पहले अपलोड किया था। चोट की वजह से आईपीएल 2021 में नहीं खेल सके आर्चर आर्चर भारत के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के बाद से पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में गेंदबाजी कर रहे थे। वह चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल सके थे। आईपीएल को बीच सत्र में ही स्थगित कर दिया गया है। आर्चर ससेक्स और इंग्लैंड मेडिकल टीम के साथ फिट होने के लिए काम कर रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment