Sunday, May 9, 2021

रज्जाक को उम्मीद, जल्द ही यह करिश्मा कर दिखाएगा पाकिस्तान May 08, 2021 at 10:46PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का मानना है कि पाकिस्तानी टीम जल्द ही तीनों प्रारूपों में चोटी की दो टीमों में शामिल होगी। रज्जाक पाकिस्तानी टीम के हालिया प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उनका मानना है कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग- खेल के तीनों हिस्सों में पाकिस्तानी टीम ने काफी सुधार किया है। पाकिस्तानी टीम ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका को वनडेऔर टी20 इंटरनैशनल सीरीज में मात दी। अब्दुल रज्जाक ने माना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही हैं और आने वाले कुछ वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट के पावर हाऊस के तौर पर सामने आ सकता है। रज्जाक ने पाक पैशन से कहा, 'हमें सिर्फ साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीमों को देखना है जो हमारी ही तरह रिबिल्डिंग के दौर से गुजर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि कैसे साउथ अफ्रीका का हालिया प्रदर्शन कितना खराब रहा है, अच्छी बात है कि पाकिस्तान का प्रदर्शन वैसा नहीं है। हमारी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी में काफी सुधार देखा गया है।' पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'मेरे लिए तीनों प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग में पहले या दूसरे स्थान पर पहुंचने का वही तरीका है जो ऑस्ट्रेलिया ने 20 साल पहले अपनाया था। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से चीजें जा रही हैं उस हिसाब से लग रहा है पाकिस्तान जल्द ही पहले या दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगा।'

No comments:

Post a Comment