Sunday, May 9, 2021

आउट स्विंगर की उम्मीद कर रहे बल्लेबाज को आर्चर ने केले की तरह गेंद फेंककर किया आउट May 08, 2021 at 09:34PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोट की वजह से निलंबित आईपीएल 2021 में नहीं खेल सके। आर्चर इस साल अब तक चोट की वजह से अधिकतर समय मैदान से बाहर रहे हैं। इस पेसर ने अपना अंतिम इंटरनैशनल मैच भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। हालांकि वह 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। हाथ की सर्जरी के बाद 26 वर्षीय आर्चर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं। जोफ्रा ने इसके लिए काउंटी चैंपियनशिप का सहारा लिया है। वह सर्जरी के बाद सर्रे सेकेंड इलेवन के खिलाफ ससेक्स सेकेंड इलेवन की ओर से खेल रहे हैं। दाएं हाथ के इस पेसर की काउंटी (County Championship) में वापसी शानदार रही है। आर्चर ने पहली पारी में 2 विकेट चटकाए। आर्चर () ने पहला विकेट 'बनाना इंनस्विंगर' के जरिए चटकाया। आर्चर के इस केले की शेप में गेंद पर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन एनएमजे रेइफर (NMJ Reifer) गच्चा खा गए और एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। रेइफर आउट स्विंगर की उम्मीद कर रहे थे। आर्चर के इस वीडियो को ससेक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ससेक्स ने इसका कैप्शन लिखा, 'कोई खराब गेंद नहीं! सर्रे सेकेंड इलेवन के खिलाफ जोफ्रा आर्चर का दो विकेट, जिसमें एक ये भी शामिल था।' ये होती है बनाना स्विंग गेंदबाजी बनाना स्विंग गेंदबाजी एक तरह की यॉर्कर गेंद होती है। यह बनाना के शेप में स्विंग करती है। गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही 'सी' का शेप लेती है। आर्चर के दूसरा शिकार बने जेम्स टेलर आर्चर ने पहली पारी में जो दो विकेट हासिल किए उसमें दूसरा शिकार जेम्स टेलर हुए। टेलर को उन्होंने स्थानापन्न फील्डर हेंडरसन के हाथों कैच कराया। आर्चर का ये वीडियो आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी शेयर किया है।

No comments:

Post a Comment