Thursday, April 22, 2021

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, टी. नटराजन हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर April 22, 2021 at 06:15AM

विजय टैगोर, नई दिल्लीकेन विलियमसन जैसे धुरंधर बल्लेबाज के अनफिट होने की वजह से शुरुआती मैचों में सेवा नहीं ले पाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को एक और बड़ा झटका लगता दिख रहा है। टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने में चोट के कारण इंडियन प्रीमिय लीग (IPL) के 14वें सीजन से बाहर होना लगभग तय है। 30 वर्षीय नटराजन ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं, जबकि दो में बाहर रहे। सूत्रों के अनुसार, उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मैचों में ना खेलने की सलाह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दो महीने बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में बिताने वाले इस गेंदबाज को घुटने में दिक्कत है। पिछले सीजन में अपनी यॉर्कर से दिग्गजों को हैरान करने वाले नटराजन ने इस सीजन 4 में से दो ही मैच खेले। उनका टीम से बाहर रहना फैंस को भी पसंद नहीं आया था। फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि, बाद में पता चला कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 11 अप्रैल को आखिरी मैच खेला था। सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हें रिलीज करने को कह सकती है। ऐसे में यह टीम के लिए बड़ा झटका साबित होगा, क्योंकि फ्रैंचाइजी को इस तेज गेंदबाज से काफी उम्मीदें हैं। वॉर्नर का क्या है कहना? सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स पर मिली जीत के बाद टी नटराजन की चोट पर बयान दिया था। उन्होंने कहा- अगर इस वक्त नटराजन बायो बबल से बाहर जाकर स्कैन कराते हैं तो फिर उन्हें 7 दिन के लिए क्वांरटाइन होना पड़ेगा। मेडिकल टीम चोट पर नजर बनाए हुए है। फिजियो अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी ना कभी जाकर स्कैन कराना ही होगा।

No comments:

Post a Comment