Thursday, April 22, 2021

केकेआर के कप्तान इयॉन मोर्गन को जल्द फॉर्म में वापसी की उम्मीद April 21, 2021 at 07:45PM

मुंबई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं लेकिन वह इससे चिंतित नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि वह किसी भी समय बड़ी पारी खेल सकते हैं। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान ने आईपीएल में अब तक चार मैचों में दो, सात, 29 और सात रन की पारियां खेली हैं। उनकी खराब फार्म केकेआर को भारी पड़ रही है। मॉर्गन ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 18 रन की हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह सब प्रक्रिया से जुड़ा है। मैं चीजों को लेकर जिस तरह से आगे बढ़ रहा हूं वे काफी सकारात्मक हैं। मैं लंबे समय से यहां हूं और मैंने अच्छा अभ्यास किया है। मुझे जल्द ही बड़ी पारी की उम्मीद है।' चेन्नई ने इस बड़े स्कोर वाले मैच में तीन विकेट पर 220 रन बनाए और फिर केकेआर (KKR) को 202 रन पर आउट किया। मोर्गन (Morgan) की टीम ने पावरप्ले के दौरान ही 31 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। मोर्गन ने कहा, 'हमारे पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं और यह हमारा मजबूत पक्ष है। हमारे पास मध्य और निचले क्रम में अनुभवी बल्लेबाज हैं और आज हमने यह देखा।' आंद्रे रसेल (Andre Russell), पैट कमिन्स (Pat Cummins) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की शानदार पारियों से केकेआर 200 रन के पार पहुंचने में सफल रहा लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया। मोर्गन ने कहा कि उन्हें अपनी टीम की शानदार वापसी पर गर्व है। उन्होंने कहा, 'हमें गर्व कि हम मैच को इतना करीब ले आये और असल में हम जीत की स्थिति में थे। विशेषकर पैट कमिन्स ने आखिर में बेहतरीन बल्लेबाजी की।’

No comments:

Post a Comment