Sunday, January 10, 2021

टीम इंडिया पर नस्लीय टिप्पणी, 'गुस्साए' सचिन बोले- क्रिकेट भेदभाव नहीं करता January 10, 2021 at 03:55PM

नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सिडनी टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को रंगभेदी कॉमेंट्स का सामना करना पड़ा। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, आईसीसी के अलावा भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली समेत तमाम दिग्गजों कड़ी प्रतिक्रिया दी। अब मामले पर महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने कड़ी आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि क्रिकेट भेदभाव करना नहीं सीखाता है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन अपना गुस्सा जताते हुए ट्वीट में लिखा- खेल एकता के लिए है, न कि हमें बांटने के लिए। क्रिकेट भेदभाव नहीं करता। बैट और बॉल उन्हें पकड़ने वाले की प्रतिभा को पहचानते हैं न कि नस्ल, रंग, धर्म या राष्ट्रीयता को। जो इस बात को नहीं समझते हैं, उनके लिए खेल में कोई जगह नहीं है। उल्लेखनीय है कि चौथे दिन जब मोहम्मद सिराज ने इस मामले को लेकर एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई तो खेल रोक दिया गया और सुरक्षा अधिकारियों ने छह लोगों को मैदान से बाहर भेज दिया। इससे पहले तीसरे दिन बुमराह और सिराज ने रंगभेदी कॉमेंट्स की शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी आलोचना करते हुए विराट कोहली ने कहा है कि खिलाड़ियों के साथ इससे खराब व्यवहार और कुछ नहीं हो सकता। कोहली ने ट्वीट पर इसके खिलाफ हमला बोला। कोहली ने लिखा, 'नस्लीय टिप्पणी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। सीमा रेखा के पास फालतू की बातें बोलना बेहद खराब है। यह खराब व्यवहार की पराकाष्ठा है। मैदान पर यह होता देखना दुखद है।' उन्होंने कहा, 'इस मामले को तत्काल प्रभाव से गंभीरता से देखना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।' सीमा रेखा के पास खड़े मोहम्मद सिराज पर दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की। इसके बाद सिराज ने अपनी टीम के कप्तान और मैदान अंपायर से इसकी शिकायत की। इस दौरान खेल कुछ देर रुका रहा और सुरक्षा अधिकारियों ने छह दर्शकों को इस संबंध में स्टेडियम से बाहर भेज दिया। कोहली ने लिखा, 'अपनी टीम के साथियों को सिडनी में लगातार नस्लीय टिप्पणी का सामना करते हुए देखना निराशाजनक है। आज की दुनिया में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है और यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि जिन लोगों ने खराब व्यवहार किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

No comments:

Post a Comment