Sunday, January 10, 2021

India vs Australia: भारतीय खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणी मामले पर ICC सख्त, ऑस्ट्रेलिया से मांगी रिपोर्ट January 10, 2021 at 01:22AM

दुबई ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन लगातार वहां के दर्शकों ने की। बीसीसीआई ने इसकी शिकायत वहां के बोर्ड से की है। लेकिन अब इस मामले में आईसीसी भी सख्त हो गया है। आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। चौथे दिन भी हुईं नस्लीय टिप्पणीरविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच में एकत्रित हो गए जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े मो. सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की। इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को कहा गया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस पर माफी मांगी। आईसीसी ने निंदा कीआईसीसी से जारी बयान में कहा गया, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सिडनी क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नस्लवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और इसकी जांच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सभी आवश्यक समर्थन देने की पेशकश करता है।’ जीरो टॉलरेंस की नीतिआईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने इस बात को दोहराया कि आईसीसी किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाता है। उन्होंने कहा, ‘हमारे खेल में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है और हम अविश्वसनीय रूप से निराश हैं कि प्रशंसकों का एक छोटा समूह ऐसा सोचता है कि यह घृणित व्यवहार स्वीकार्य है।’ हमारे पास इसको लेकर नीति है- आईसीसी उन्होंने कहा, ‘हमारे पास एक व्यापक भेदभाव-रोधी नीति है, जिसका सदस्यों को पालन करने के साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि प्रशंसकों द्वारा इसका पालन किया जाए । हम मैदान के अधिकारियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत करते हैं।’

No comments:

Post a Comment