Monday, December 21, 2020

क्लब टीम से भी बदतर है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, जानिए क्यों भड़के शोएब अख्तर December 20, 2020 at 09:36PM

नई दिल्लीएक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद दुनियाभर में टीम इंडिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम की भी किरकिरी हुई। इसकी वजह है उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन। पाकिस्तानी इंटरनैशनल टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार दूसरे टी-20 मैच में हार मिली है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी। न्यूजीलैंड के सामने 164 रन का लक्ष्य था जो उसने 19.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर किरकिरी हुई है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न केवल टीम, बल्कि बोर्ड को भी जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- पाकिस्तानी खिलाड़ी जिस का खेल दिखा रहे हैं उस तरह का क्लब स्तर के बच्चे भी नहीं दिखाते हैं। क्लब लेवल के बच्चे भी उनसे ज्यादा क्रिकेट समझते हैं। टीम तो बेकार है ही, मैनेजमेंट और बोर्ड उससे कहीं अधिक नकारा हैं। जब सरफराज कप्तानी के लिए तैयार हो गए थे तो उन्हें हटा दिया गया। ऐसा ही हफीज के साथ हो रहा है। साथ ही उन्होंने केन विलियनमसन का उदाहरण देते हुए कहा- केन विलियमसन को ले लो। वह 5 साल से टीम कप्तान हैं। कभी आपने न्यूजीलैंड के चेयरमैन का नाम सुना है। और यहां देखो पीसीबी में हर दो-तीन महीने में कोई नया चेयरमैन आ जाता है।

No comments:

Post a Comment