Friday, November 20, 2020

विराट का 'तोड़', बुमराह और शमी के लिए योजना.. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यूं कर रहे प्लानिंग November 19, 2020 at 10:33PM

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली क्रिकेट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी योजना बना रहे हैं। 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए दोनों टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हैं। मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी, पेसर जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने अपनी योजनाएं भी बताई हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से शुरू होने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए दोनों टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हैं। जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं तो वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी प्लानिंग कर रही है।


AUS vs IND: भारत से भिड़ने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यूं कर रहे प्लानिंग

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली क्रिकेट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी योजना बना रहे हैं। 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए दोनों टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हैं। मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी, पेसर जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने अपनी योजनाएं भी बताई हैं।



​कमिंस ने विराट को रोकने का बनाया प्लान
​कमिंस ने विराट को रोकने का बनाया प्लान

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि अगर उनकी टीम विराट कोहली को शांत रखने में कामयाब हो गई तो जीत आसानी से मिल सकती है। कमिंस ने विराट कोहली का विकेट काफी अहम बताया और कहा, 'मुझे लगता है कि हर टीम में 1-2 बल्लेबाज होते हैं, जिनका विकेटा काफी अहम होता है। ज्यादा टीमों के वह कप्तान ही होते हैं, कोहली का विकेट हमेशा की काफी बड़ा होता है। उम्मीद हैं कि हम कोहली को शांत रखने में कामयाब होंगे।'



​हेजलवुड ने बताई बुमराह, शमी के लिए क्या है योजना
​हेजलवुड ने बताई बुमराह, शमी के लिए क्या है योजना

ऑस्ट्रेलिया के पेसर जोश हेजलवुड ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रोकने की योजना बताई है। उन्होंने एक अखबार से कहा, 'बुमराह कमाल के पेसर हैं और वह अपनी बोलिंग में अद्वितीय हैं। वह पूरे दिन और पूरी सीरीज में अच्छी तरह से गति बनाए रखते हैं। वह विकेटों पुरानी गेंद से भी विकेट ले सकते हैं। मुझे लगता है कि यह उनके लिए बहुत सारे ओवर कराने के बारे में है कि उन्हें पहले कुछ मैचों में थकाने की कोशिश की जाए। अगर इशांत शर्मा किसी समय यहां पहुंच जाते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए मजबूती होगी। पिछले 10-15 साल से, भारतीय पेसरों में काफी सुधार हुआ है।'



​कैरी बोले, ऑस्ट्रेलिया में स्टार खिलाड़ी मौजूद
​कैरी बोले, ऑस्ट्रेलिया में स्टार खिलाड़ी मौजूद

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने वनडे सीरीज से पहले कहा कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए उनकी टीम में शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शानदार खिलाड़ी हैं। शीर्ष क्रम में डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन किया है। बुमराह और शमी के अलावा युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा के साथ अन्य गेंदबाज भी हैं, लेकिन मैं स्टार्क और कमिंस को लेकर ज्यादा उत्साहित हूं। टीम में एडम जम्पा और हेजलवुड भी हैं।’



No comments:

Post a Comment