Friday, November 20, 2020

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी का असर पड़ेगा, लेकिन भारत के पास विकल्प : मैक्सवेल November 20, 2020 at 12:43AM

नई दिल्ली बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे ( ) पर भारत की सीमित ओवरों की टीम में नहीं हैं। निश्चित तौर पर यह भारत के लिए बड़ा नुकसान है और ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी इस बात को मानते हैं, लेकिन साथ ही उनका यह भी मानना है कि भारत के पास रोहित (Rohit) के विकल्प हैं और इसमें लोकेश राहुल ( ) एक बड़ा नाम है। रोहित को मांसपेशियों में चोट के कारण चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुना था। बाद में हालांकि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली लेकिन सीमित ओवरों की सीरीज (India vs Australia ODI Series) में वह नहीं हैं। मैक्सवेल (Maxwell) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत के कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थानों से बात की जिसमें आईएएनएस भी शामिल रहा। इसे भी पढ़ें: मैक्सवेल बोले, रोहित क्लास बल्लेबाज मैक्सवेल ने रोहित के बारे में कहा, ‘वह क्लास बल्लेबाज हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने निरंतर अच्छा किया है। उनके नाम कुछ दोहरे शतक भी है। उनका टीम में न होना विपक्षी टीम के लिए अच्छी बात है, लेकिन भारत के पास बैकअप है जो उनकी भरपाई कर सकते हैं। लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) एक नाम हैं। उन्होंने बीते आईपीएल ( ) में शानदार प्रदर्शन किया है। वह शानदार फॉर्म में हैं और सलामी बल्लेबाजी भी करते हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं।’ मैक्सवेल (Maxwell) इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ( ) के लिए खेले थे जहां उनके साथ राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) भी थे। मैक्सवेल (Maxwell) ने इन तीनों की काफी तारीफ की। किसी एक भारतीय गेंदबाज के बारे में पूछने पर मैक्सवेल ने कहा कि शमी ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अच्छा कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 'मोहम्मद शमी करवाते हैं गेंद को स्विंग'उन्होंने कहा, ‘मैंने शमी (Mohammad Shami) को काफी करीब से देखा है। शमी के साथ मैं इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए खेला और उससे पहले दिल्ली में भी उनके साथ खेल चुका हूं। वह गेंद को स्विंग कराते हैं। उनकी नई गेंद से जो योग्यता है वो उन्हें खतरनाक बनाती है।’ राहुल (KL Rahul) और मयंक (Mayank) के बारे में मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं जितने खिलाड़ियों से मिला हूं उनमें यह दोनों शानदार हैं। यह दोनों अच्छे इंसान भी हैं और अच्छे खिलाड़ी भी हैं। उनमें बहुत कम कमियां, लेकिन वनडे क्रिकेट अलग होती है। हमारे पास जो गेंदबाजी आक्रमण है उससे हम उन्हें दबाव में ला सकते है। यहां पिचों में भी उछाल ज्यादा रहती है। फिर भी यह दोनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं।’ इसे भी पढ़ें: मैक्सवेल ने कहा कि पंजाब में शमी और राहुल के साथ खेलने से उन्हें आगामी सीरीज में थोड़ी बहुत मदद जरूर मिलेगी। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘शमी (Shami) का सामना करते हुए मुझे मदद मिल सकती है, लेकिन गेंदबाजी करते हुए राहुल के सामने ज्यादा कुछ मदद नहीं मिलेगी। मैं मिडऑफ पर खड़े होकर शमी से बात करता था कि वह किस तरह से बल्लेबाजों को देख रहे हैं, क्या सोच रहे हैं। इसलिए मुझे पता है कि वह कैसे सोचते हैं। इससे मुझे मदद मिलेगी।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज (India Tour of Australia) हमेशा से रोमांचक और बेहद प्रतिस्पर्धी होती है। मैक्सवेल ने कहा कि उनकी टीम में भारत को टक्कर देने का माद्दा है और इसलिए इस बार भी सीरीज काफी रोमांचक रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हम भारत के खिलाफ बेहतर करने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी विश्व स्तरीय है, उनकी गेंदबाजी भी। हम हर मामले में उनकी बराबरी कर सकते हैं इसलिए यह रोमांचक सीरीज होगी।’ इसे भी पढ़ें: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) से होगी। दूसरा मैच भी 29 तारीख को इसी मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल पर खेला जाएगा। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे

No comments:

Post a Comment