Friday, November 6, 2020

SRH vs RCB: हैदराबाद-बैंगलोर में भिड़ंत, मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर November 06, 2020 at 04:12AM

अबु धाबी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हैदराबाद की तरफ से ऋद्धिमान साहा चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे। उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी को चुना गया है। बैंगलोर ने तीन बदलाव किये हैं। उसने क्रिस मौरिस, जोशुआ फिलिप और शाहबाज अहमद की जगह एडम जंपा, आरोन फिंच और नवदीन सैनी को अंतिम एकादश में रखा है। मोइन अली भी आउट फिंच के आउट होने के बाद मोइन अली पारी को आगे बढ़ाने आए थे। शाहबाज नदीम सामने गेंदबाजी कर रहे थे। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर नदीम का पैर आगे बढ़ा और नो बॉल का इशारा हो गया। मोइन अली फ्री हिट पर चौका छक्का नहीं जड़ पाए और एक रन के लिए भागे। तभी राशिद खान ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए डायरेक्ट विकेट पर थ्रो किया और मोइन अली रन आउट हो गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। फिंच आउट शाहबाज नदीम ने बैंगलोर का बड़ा झटका दिया है। फिंच 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। नदीम के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर फिंच अब्दुल समद को कैच दे बैठे। बैंगलोर मुश्किल से गुजर रही है। टीम के 50 रन पूरे बैंगलोर के 50 रन पूरे हो चुके हैं। फिलहाल क्रीज पर एरोन फिंच और एबी डिविलियर्स मौजूद हैं। 10वें ओवर में 50 रन पूरे हो पाए हैं। डिविलियर्स 14 और फिंच 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। राशिद खान का पहला ओवर इस वक्त हैदराबाद पूरी तरह से बैंगलोर को अपने कब्जे में लिए हैं। दो विकेट गिर जाने के बाद बैंगलोर के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। इस वक्त एरोन फिंच और एबी डि विलियिर्स क्रीज पर हैं मगर स्कोरबोर्ड अभी भी स्लो चल रहा है। राशिद खान ने अपना पहला ओवर किया और इस ओवर से सिर्फ दो रन ही आए हैं। पावरप्ले समाप्त बैंगलोर के लिए 6 ओवर का पावरप्ले अच्छा नहीं रहा और टीम ने अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं। आज कप्तान कोहली ओपन करने आए थे और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद पडिक्कल भी आउट हो गए। पडिक्कल ने केवल 1 रन बनाए। 6 ओवर बाद टीम का स्कोर 32/2 है। बैंगलोर को लगा दूसरा झटका बैंगलोर को दूसरा झटका लगा है। देवदत्त पडिक्कल भी आउट हो गए हैं। जेसन होल्डर ने बैंगलोर को दो बड़े झटके लगे हैं। पडिक्कल ने 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। स्कोर- 15/2 बैंगलोर को लगा बड़ा झटका रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। कप्तान कोहली आज ओपन करने आए थे। मगर कुछ कमाल नहीं हो सका और 6 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार हो गए। अब फिंच बैटिंग करने आए हैं। टीम का स्कोर 7/1 बैंगलोर की पारी शुरू रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी शुरू हो चुकी है। कप्तान कोहली आज ओपन करने आए हैं। देवदत्त पडिक्कल पहले से ही टीम के ओपनर बल्लेबाज है लेकिन आज उनके साथ खुद कप्तान कोहली उतरे हैं। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा पहला ओवर लेकर आए हैं। SRH Playing XI: डेविड वॉर्नर (C), श्रीवत्स गोस्वामी (W), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, राशिद खान, शहजाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन। RCB Playing XI : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (C), एबी डि विलियर्स (W), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आरोन फिंच, एडम जम्पा, मोईन अली, नवदीप सैनी वॉर्नर-साहा की हिट जोड़ी टूर्नमेंट के शुरुआत में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। बीच के मैचों में जैसे ही बेयरस्टो लय से भटकते दिखे, हैदराबाद ने ऋद्धिमान साहा को वॉर्नर के नए जोड़ीदार के रूप में अपनाया। यह जोड़ी जब से बनी है टीम के लिए कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं रही है। दोनों ने दिल्ली के खिलाफ 107 और मुंबई के खिलाफ 151 रन की साझेदारी नाई। वॉर्नर अभी तक 14 मैचों में 529 रन बना चुके हैं जबकि साहा ने तीन मैचों में 184 रन बनाकर साबित कर दिया कि शुरुआती मैचों में उन्हें नहीं उतारकर टीम प्रबंधन ने चूक की थी। नंबर गेम51 फोर लगा चुके हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिक्कल इस आईपीएल में। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम अब तक 49 फोर हैं ,संदीप शर्मा ने विराट कोहली को 7 बार आउट किया है जो किसी भी टूर्नमेंट सबसे अधिक आउट करने का रेकॉर्ड है। इस मैच में भी संदीप के निशाने पर विराट होंगे। आमने-सामनेकुल मैच : 17 SRH जीता: 9 RCB जीता: 7 नो रिजल्ट: 1

No comments:

Post a Comment