Sunday, October 18, 2020

युवराज सिंह के ट्वीट पर बोले युजवेंद्र चहल, 'भैया हम इंडिया वापस आ जाएं क्या?' युवी का भी मजेदार जवाब October 18, 2020 at 06:01PM

नई दिल्ली रविवार को जब मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शानदार मैच चल रहा था उसी दौरान टि्वटर पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और भी एक मुकाबले में उलझे थे। रविवार को आईपीएल 2020 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर हुआ और कमाल की बात कि पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया। इसके बाद क्रिकेट इतिहास में पहली बार मैच का निर्णय दूसरे सुपर ओवर से निकला। किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में जीत हासिल की। हालांकि असल में जब किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 177 रन का लक्ष्य था तब टीम बहुत आसानी से उसे हासिल करती हुई नजर आ रही थी। निकोलस पूरन और केएल राहुल की जोड़ी मुंबई के गेंदबाजों पर हमला कर रही थी। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक बार फिर अंतिम ओवरों में लड़खड़ा गई और स्कोर टाई हो गया युवराज सिंह, जो आईपीएल में दोनों फ्रैंचाइजी के लिए खेले हैं, कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन की बैटिंग देखकर हैरान रह गए। उन्होंने टि्वटर पर पूरन की बैटिंग की तारीफ भी की। सोशल मीडिया पर युवी और युजी की 'जंग' युवराज ने टि्वटर पर लिखा, 'ऐसा लगता है कि आज का मैच निकोलस पूरन के नाम होगा। उनका बैट फ्लो बहुत खूबसूरत है। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना शानदार है। यह मुझे किसी की याद दिलाता है! गेम ऑन! मेरा अनुमान है कि पंजाब प्लेऑफ में खेलेगी और फाइनल में उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स से होगा।' इसके बाद चहल ने इस ट्वीट पर मजाकिया जवाब दिया। और फिर एक कड़ी सी शुरू हो गई। चहल ने जवाब दिया, 'भैया हम इंडिया आ जाएं वापस।' गौरतलब है कि चहल आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं। उनकी टीम इस साल सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बैंगलोर की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं पंजाब अब तीन जीत और छह अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गई है।

No comments:

Post a Comment