Wednesday, September 30, 2020

धोनी क्रिकेट के बाद यहां शुरू करेंगे नई पारी, वाइफ साक्षी भी हैं अभियान का हिस्सा September 30, 2020 at 01:07AM

मुंबईपूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कंपनी 'धोनी एंटरटेनमेंट' ने पिछले वर्ष एक डॉक्युमेंट्री को प्रोड्यूस किया था और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। अब उनकी कंपनी एक पौराणिक विज्ञान आधारित पौराणिक वेब सीरीज (mythological sci-fi web-series) बनाने जा रही है। उनकी कंपनी ने 2019 में अपनी पहली डॉक्युमेंट्री 'रोर ऑफ द लायन' सीरीज का निर्माण किया। इसे कबीर खान ने निर्देशित किया था। बता दें कि दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने 15 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। 'द रोर ऑफ द लायन' में धोनी की कप्तानी वाली इंडियन प्रीमियर लीग () की फ्रैंचाइजी चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के दो वर्ष के निलंबन के बाद वापसी को दर्शाया गया था। धोनी एंटरटेनमेंट अब एक ऐसी सीरीज का निर्माण करेगा जो कि एक लेखक की एक अप्रकाशित पुस्तक का रूपांतरण है। इस बारे में क्रिकेटर की पत्नी साक्षी धोनी, जो कि प्रॉडक्शन हाउस की प्रबंध निदेशक हैं, ने कहा कि सीरीज एक 'रोमांचकारी साहसिक' है। उन्होंने कहा- पुस्तक एक पौराणिक विज्ञान-फाई है, जो एक रहस्यमय अघोरी की यात्रा की पड़ताल करती है, जो एक एकांत द्वीप पर हाई-टेक सुविधाओं के साथ रहता है। इस अघोरी के बताए गए रहस्य प्राचीन, मौजूदा और पाठ्यक्रम के विश्वासों को बदल सकते हैं। साक्षी ने कहा- हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इस ब्रह्मांड के सभी पहलुओं को देखें। हमारी कोशिश होगी कि इस सीरीज में जितना संभव हो सके उतना सटीक रूप से हम हर चरित्र और कहानी को स्क्रीन पर उतारें। इस सीरीज के लिए कास्ट को जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment