Thursday, September 10, 2020

IPL 2020: प्रैक्टिस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया ऐसा सिक्स, मुरली विजय हुए हैरान September 10, 2020 at 07:59PM

नई दिल्ली () ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया है लेकिन चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह खूब मेहनत कर रहे हैं। CSK ने हाल ही में टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें धोनी ने प्रैक्टिस मैच में ग्राउंड के बाहर शानदार सिक्स लगाया। सलामी बल्लेबाज जो लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, इस शॉट की खुलकर तारीफ की। विजय कहते हैं, 'क्या यह ताकत थी? क्या यह ताकत थी या टाइमिंग? यह शानदार टाइमिंग थी- बैट स्पीड, स्विंग, यह गिफ्टेड। गेंदबाज इसमें ज्यादाकुछ नहीं कर सकते। मुझे उनके लिए दुख हो रहा है।' चेन्नै सुपर किंग्स को हाल के दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपकप्तान सुरेश रैना और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नमेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इन दो बड़े नामों की गैर-मौजूदगी में कप्तान धोनी की भूमिका काफी बढ़ जाती है। धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन इस तरह की प्रैक्टिस दिखा रही है कि वह फिट हैं और पूरी फॉर्म में हैं। चेन्नै सुपर किंग्स ने हालांकि अभी तक हरभजन सिंह और सुरेश रैना का रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इस बीच रैना के वापसी की भी अटकलें हैं। पर, टीम प्रबंधन की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। चेन्नै की टीम आईपीएल का पहला मैच खेलेगी। 19 सितंबर को उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होगा।

No comments:

Post a Comment