Monday, August 10, 2020

फॉरवर्ड प्लेयर मंदीप सिंह की हालत गंभीर, ब्लड में ऑक्सीजन लेवल सामान्य से काफी कम; मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया August 10, 2020 at 07:21PM

भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड प्लेयर मंदीप सिंह की हालत खराब होती जा रही है। सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मंदीप के ब्लड में ऑक्सीजन लेवल सामान्य से काफी कम हो गया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के हेल्थ अपडेट के मुताबिक, मंदीप को एसएस स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है।

मंदीप कोरोना संक्रमित होने वाले हॉकी टीम के छठे खिलाड़ी हैं। पूरी टीम 4 अगस्त से बेंगलुरु में साई सेंटर में क्वारैंटाइन है। टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी को लेकर 20 अगस्त से नेशनल कैंप शुरू होना है।

सभी संक्रमित खिलाड़ियों की दिन में 4 बार जांच हो रही
इससे पहले ही भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग-फ्लिकर वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। साई के मुताबिक सभी खिलाड़ियों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। सभी की दिन में 4 बार सभी जरूरी जांचे की जा रही हैं।

मंदीप में नहीं दिखे थे कोरोना के लक्षण
साई ने बयान जारी कर बताया था कि मंदीप समेत 20 पुरुष खिलाड़ियों का कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था। सोमवार को ही मंदीप की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन उनमें किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे।

अनलॉक-1 में 19 जून को खिलाड़ी अपने घर लौटे थे
टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों के लिहाज से भारतीय हॉकी टीम का ट्रेनिंग कैंप मार्च में बेंगलुरु के साई सेंटर में चल रहा था। इसी दौरान कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया और सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में ही फंस गए थे। एहतियातन साई ने कैंप को भी बंद कर दिया था।

इसके बाद अनलॉक-1 में 19 जून को खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए थे। सभी खिलाड़ियों को दोबारा जुलाई में कैंप के लिए आना था, लेकिन कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ने के कारण इसे टाल दिया गया था।

कैंप में 32 पुरुष और 25 महिला खिलाड़ी मौजूद
साई की मंजूरी के बाद सभी खिलाड़ी 4 अगस्त से कैंप में शामिल हुए थे। तभी से सभी खिलाड़ी दो हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन में हैं। इसी दौरान खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। कैंप के लिए पुरुष टीम के 32 और महिला टीम के 25 खिलाड़ी साई सेंटर में मौजूद हैं।

टोक्यो ओलिंपिक में भारत को अर्जेंटीना, स्पेन के साथ पूल-ए में रखा गया
एक साल के लिए टाले गए टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहला मैच अगले साल 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा। इसी दिन महिला टीम भी अपने ओपनिंग मैच में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। 8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन भारत को पूल-ए में रखा गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान भी हैं।

टोक्यो ओलिंपिक इसी साल जुलाई से होना था, जिसे कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह इवेंट 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंदीप सिंह समेत 20 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। सोमवार को ही मंदीप की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन उनमें किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। - फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment