Wednesday, August 5, 2020

कोहली ने इंटरनेशनल के मुकाबले लीग में 214% ज्यादा कमाई की; 13 साल में लीग से 126 करोड़, टीम इंडिया से 58 करोड़ मिले August 05, 2020 at 02:48PM

आईपीएल न केवल बीसीसीआई के लिए अहम है बल्कि खिलाड़ियों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। दो महीने के इस टूर्नामेंट में उतरकर खिलाड़ी इंटरनेशनल मुकाबले से अधिक पैसे कमा रहे हैं। साल 2008 से इस लीग की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का 13वां सीजन कोरोना महामारी के कारण देश से बाहर खेला जाएगा। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच लीग के मुकाबले यूएई में होंगे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा तीनों आईपीएल से 13 साल में 120 करोड़ से अधिक रुपए कमा चुके हैं। यह इंटरनेशनल मुकाबले और कॉन्ट्रैक्ट से मिलने वाली राशि से 200 फीसदी अधिक है। कप्तान विराट कोहली ने 214 फीसदी अधिक कमाई की है। इस कारण दुनियाभर के खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहते हैं।

ऐसे निकाली गई सभी इंटरनेशनल मैच की राशि

मौजूदा समय में टेस्ट खेलने पर बोर्ड की ओर से 15 लाख, वनडे खेलने पर 6 लाख और एक टी20 मैच खेलने पर 3 लाख रुपए मैच फीस दी जाती है। 2008 से अब तक तीनों खिलाड़ियों के खेले मैचों की संख्या के आधार पर कुल राशि निकाली गई। इसमें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मिली 13 साल की राशि भी जोड़ी गई।

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान चेन्नई)

आईपीएल के एक मैच के 72 लाख मिलते हैं, सबसे ज्यादा

महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से अब तक 67 टेस्ट, 254 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल खेले। इन 410 मैच से फीस के तौर पर 27.8 करोड़ मिले। इसके अलावा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 19.8 करोड़ मिले। यानी कुल 47.6 करोड़ रुपए। यानी एक इंटरनेशनल मैच से धोनी ने 11.6 लाख कमाए। वहीं, आईपीएल में 190 मैच खेलने पर धोनी को 137.8 करोड़ मिले। यानी इंटरनेशनल से 289 गुना ज्यादा। वे लीग के एक मैच से लगभग 72 लाख कमाते हैं।

विराट कोहली (कप्तान बेंगलुरू)

लीग के एक मैच से 71 लाख रु. की कमाई, यह 57 लाख ज्यादा

कोहली ने 2008 से 86 टेस्ट, 248 वनडे और 82 टी20 मुकाबले खेले हैं। बतौर फीस 30.1 करोड़ मिले। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 28.8 करोड़ मिले। यानी कुल 58.9 करोड़ रुपए। एक इंटरनेशनल मैच से 14 लाख मिले। वहीं आईपीएल के 13 सीजन से कोहली को 126.2 करोड़ रुपए मिले। कोहली ने आईपीएल में 177 मैच खेले हैं। वे लीग के एक मैच से 71 लाख रुपए कमाते हैं।

रोहित शर्मा (कप्तान मुंबई)

रोहित को एक इंटरनेशनल मैच के 13 लाख मिले, 57 लाख कम

रोहित ने 13 साल में 32 टेस्ट, 220 वनडे और 103 टी20 खेले हैं। फीस के रूप में 21 करोड़ मिले। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 25.7 करोड़ मिले। कुल 46.7 करोड़। एक इंटरनेशनल मैच से लगभग 13 लाख मिले। वहीं, आईपीएल के 188 मैच खेलने पर रोहित को 131.6 करोड़ मिले है। यानी इंटरनेशनल मैच से 281 गुना ज्यादा। वे लीग के एक मैच से 70 लाख रुपए कमाते हैं।

लीग में टॉप-10 कमाई वालों में तीन विदेशी खिलाड़ी भी हैं

  1. धोनी (137.8 करोड़)
  2. रोहित (131.6 करोड़)
  3. कोहली (126.2 करोड़)
  4. रैना (99.7 करोड़)
  5. गंभीर (94.6 करोड़)
  6. दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स (91.5 करोड़)
  7. युवराज (84.6 करोड़)
  8. विंडीज के नरेन (82.7 करोड़)
  9. ऑस्ट्रेलिया के वाटसन (77.1 करोड़)
  10. उथप्पा (75.2 करोड़)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा तीनों आईपीएल से 13 साल में 120 करोड़ से अधिक रुपए कमा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment