Saturday, July 4, 2020

'मीटिंग पर मीटिंग.. पर सचिन नहीं होते आउट' July 04, 2020 at 04:46AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शनिवार को कहा कि और उनकी ‘शानदार तकनीक’ के कारण उनकी टीम को सिर्फ इस महान भारतीय बल्लेबाज को आउट करने की रणनीति बनाने के लिए कई बैठकें करनी पड़ती थीं। तेंडुलकर ने 2013 में संन्यास लेने से पहले दो दशक तक भारतीय क्रिकेट में दबदबा बनाया हुआ था जिसमें उनके नाम कई बल्लेबाजी रेकॉर्ड रहे जिसमें टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक भी शामिल हैं। हुसैन ने याद करते हुए कहा, ‘जब मैं सर्वकालिक बल्लेबाजों के बात करता हूं तो सचिन तेंडुलकर की तकनीक शानदार थी। जब मैं इंग्लैंड का कप्तान था तो मुझे याद नहीं कि हम सिर्फ तेंडुलकर को आउट करने पर चर्चा के लिए कितनी टीम बैठकें किया करते थे।’ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पोडकास्ट ‘क्रिकेट इनसाइड आउट’ के ताजा एपिसोड पर इयान बिशप और एलमा स्मिट से बात कर रहे थे। हुसैन ने कहा, ‘मेरे लिए, पूरी दुनिया के सभी हिस्सों में रन बनाना तकनीक है और मैं उसे पसंद करता हूं जो सहज ढंग से खेलते हैं और गेंद को बल्ले पर आने देते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से के पास मौजूदा दौर में बहुत अच्छी तकनीक है, वह गेंद को सहज ढंग से देरी से खेलता है।’ उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट के कारण खिलाड़ी वर्तमान में काफी आक्रामक खेलते हैं, विलियमसन सभी तीनों प्रारूपों में खेल सकता है और प्रत्येक के हिसाब से अपने खेल को बदल सकता है।’ बिशप ने भी कहा कि उन्होंने अपने करियर में जितने भी बल्लेबाजों को गेंदबाजी की, उसमें तेंडुलकर को गेंदबाजी करना सबसे कठिन था। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने करियर में जिन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी, उनमें से सचिन तेंडुलकर एक थे जिन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता था। वह हमेशा ‘स्ट्रेट लाइन’ में हिट किया करते थे।’

No comments:

Post a Comment