Saturday, July 4, 2020

चीन के सुपरस्टार शटलर लिन डैन का संन्यास का ऐलान July 03, 2020 at 08:56PM

नई दिल्लीचीन के सुपरस्टार शटलर ने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। दो बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। 'सुपर डैन' के नाम से मशहूर दुनिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार लिन डैन का 20 साल लंबा शानदार करियर रहा। इस शटलर ने साल 2000 में खेलना शुरू किया था और 2008 तथा 2012 ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। पढ़ें , उन्होंने छह बार प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप जीती। लिन डैन ने 28 लिन की उम्र तक 'सुपर ग्रैंड स्लैम' पूरा कर लिया था, जिसमें बैडमिंटन की दुनिया के सभी नौ प्रमुख खिताब शामिल हैं। चीन के सोशल मीडिया वीबो पर डैन ने लिखा, '2000 से 2020, 20 साल बाद मुझे अपनी राष्ट्रीय टीम को अलविदा कहना पड़ रहा है। इस बारे में बात करना बड़ा मुश्किल है।' घातक कोरोना वायरस के कारण तमाम बैडमिंटन आयोजन पर फिलहाल विराम लगा हुआ है। चीनी बैडमिंटन असोसिएशन के मुताबिक लिन डैन ने कुछ दिन पहले फॉर्मल रिटायरमेंट ऐप्लीकेशन जमा कर दिया गया। लिन डैन ने 2006, 2007, 2009, 2011 और 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताब जीते। उन्होंने 2005 और 2006 में लगातार वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने ओलिंपिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप, बैडमिंटन वर्ल्ड कप, थॉमस कप, सुदीरमन कप, सुपर सीरीज मास्टर्स फाइनल, ऑल इंग्लैंड ओपन, एशियन गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप में खिताब जीते और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए। (एजेंसी से इनपुट)

No comments:

Post a Comment