Wednesday, July 1, 2020

सचिन के कहने पर बदानी ने श्रीनाथ की ट्राउजर बदली, इसके बाद तेज गेंदबाज तेंदुलकर की पैंट पहनकर ही मैच खेलने उतर गए थे July 01, 2020 at 06:47PM

सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने का रिकॉर्ड बना चुके सचिन तेंदुलकर ने एक बार पूर्व तेज गेंदबाज जवगल श्रीनाथ के साथ एक मजाक किया था। यह बात पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की। बदानी ने बताया कि सचिन ने अपनी ट्राउजर से श्रीनाथ की पेंट बदलने के लिए कहा था। बदानी ने ऐसा ही किया। इसके बाद श्रीनाथ ने ध्यान नहीं दिया और सचिन की छोटी ट्राउजर पहनकर ही मैच खेलने चले गए। एक ओवर फेंकने के बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें याद दिलाया।

यह बात 2002 की है। भारत को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेलना था। मैच से पहले श्रीनाथ काफी नर्वस नजर आ रहे थे। इस कारण सचिन ने उनका मूड ठीक करने के लिए यह मजाक किया।

मैच से पहले श्रीनाथ नर्वस नजर आ रहे थे
बदानी ने कहा, ‘‘कटक वनडे में वे (श्रीनाथ) किसी कारण से नर्वस हो गए थे। उनका वैसा व्यवहार सामान्य नहीं था। मैं उस मैच में नहीं खेल रहा था। सचिन मेरे पास आए और मुझसे श्रीनाथ के साथ एक मजाक करने के लिए कहा। सचिन की लंबाई 5.5 या 5.6 फीट है, जबकि श्रीनाथ 6.2 या 6.3 फीट के हैं। सचिन ने उनकी ट्राउजर मुझे दी और श्रीनाथ की ट्राउजर से बदलने के लिए कहा।’’

श्रीनाथ ने ड्रेसिंग में आकर पैंट बदली
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सचिन के कहने पर यह सब किया। श्रीनाथ नर्वसनेस में इस पर ध्यान ही नहीं दे पाए। वे प्रैक्टिस से लौटकर आए और सचिन का छोटा ट्राउजर पहन लिया। उन्होंने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया कि यह पैंट किसकी है। वह ट्राउजर पहनकर सीधे मैदान पर उतर गए। उन्होंने एक ओवर भी फेंक दिया। तभी पूरी टीम उन पर हंसने लगी। उन्होंने देखा कि वे गलत पैंट पहनकर आ गए हैं। इसके बाद वे दौड़कर ड्रेसिंग रूम में आए और पैंट बदलकर वापस गए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी-20 खेला है। वहीं, जवगल श्रीनाथ ने देश के लिए 67 टेस्ट और 229 वनडे खेले हैं। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment