Wednesday, July 1, 2020

मेसी ने करियर के 700 गोल पूरे किए, लेकिन बार्सिलोना की मुश्किलें बढ़ीं; एटलेटिको मैड्रिड से ड्रॉ खेलकर खिताब की दावेदारी में दूसरे नंबर पर June 30, 2020 at 10:06PM

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने मंगलवार को एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 700 वां गोल पूरा किया, लेकिन वह अपनी टीम बार्सिलोना को जीत नहीं दिला सके। स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा में मंगलवार को बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।

इसी के साथ बार्सिलोना खिताब की दावेदारी में रियाल मैड्रिड (71) से 1 पॉइंट पीछे दूसरे नंबर पर काबिज है। लीग में टीम को अब 5 और मैच खेलना है, जबकि रियाल के 6 मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में बार्सिलोना की मुश्किलें ज्यादा बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

862वें मैच में मेसी ने पूरे किए 700 गोल
मैच में एटलेटिको के खिलाड़ी डिएगो कोस्टा ने 11वें मिनट में आत्मघाती गोल (अपने ही पोस्ट में) किया। इससे बार्सिलोना का खाता खुला। वहीं, एटलेटिको के लिए सौल निगुएज़ ने 19वें और 62वें मिनट में पेनल्टी 2 गोल दागे। इसी बीच मेसी 50वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर 700वां गोल करने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए।

मेसी ने 862वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने क्लब बार्सिलोना के लिए 724वें मैच में 630 गोल किए हैं। 16 साल के करियर में मेसी ने यह गोल 0.87 स्ट्राइक रेट के साथ किए हैं। उन्होंने अपने देश अर्जेटीना के लिए अब तक 70 गोल दागे हैं।

पॉइंट टेबल में बार्सिलोना दूसरे नंबर पर

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
रियाल मैड्रिड 32 21 3 8 71
बार्सिलोना 33 21 5 7 70
एटलेटिको मैड्रिड 33 15 4 14 59
सेविला 33 15 6 12 57
गेटाफे 32 14 8 10 52

जोसेफ बीकॉन के नाम सबसे ज्यादा 805 गोल
700 गोल करने वाले खिलाड़ियों में मेसी 7वें नंबर पर हैं। अब तक सबसे ज्यादा 805 गोल ऑस्ट्रेलिया के जोसेफ बीकॉन ने किए हैं। इस लिस्ट में रोमारिया (772), पेले (767), फेरेंक पुस्कास (746), गर्ड मुलर (735) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (728) शामिल हैं।

700 क्लब में शामिल होने के लिए रोनाल्डो से कम मैच खेले
मेसी ने 700 गोल क्लब में शामिल होने के लिए रोनाल्डो (973 मैच) की तुलना में 111 मैच कम खेले हैं। रोनाल्डो ने यूरो कप 2020 के क्वालिफायर में यूक्रेन के खिलाफ पेनल्टी किक के साथ 700वां गोल दागा था।

मेसी 11 साल से लगातार 40 से ज्यादा गोल कर रहे
मेसी 11 सालों से लगातार 40 से ज्यादा गोल हर साल कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 50 से ज्यादा गोल दागे हैं। मेसी ने 2012 में सबसे ज्यादा 91 गोल किए थे, जिनमें बार्सिलोना के लिए 79 और अर्जेंटीना के लिए 12 शामिल रहे। उन्होंने अपने करियर और क्लब के लिए 294 असिस्ट भी किए हैं। ऐसे में देखा जाए तो वे 1000 गोल में योगदान देने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।

2022 में 805 गोल रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं
मेस्सी ने 2012 में अपने 300 वें गोल रेओ वेलेकानो के खिलाफ किया था। वे 2014 में ग्रेनेडा के खिलाफ गोलकर 400 गोल क्लब में शामिल हुए थे। उसके बाद 2016 में वेलेंसिया के खिलाफ 500वां और 2018 में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ 600वां गोल किया था। यदि मेसी का यही प्रदर्शन जारी रहा तो वे 2022 में बिकॉन के 805 गोल का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। हालांकि उन्हें रोनाल्डो से चुनौती मिल सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी 11 सालों से लगातार 40 से ज्यादा गोल हर साल कर रहे हैं। इस दौरान 9 बार 50 से ज्यादा गोल दागे हैं। 2012 में सबसे ज्यादा 91 गोल किए थे।

No comments:

Post a Comment