Tuesday, June 23, 2020

क्रिस गेल बोले, जिंदगी जीना सिखाता है टेस्ट June 23, 2020 at 04:21PM

नई दिल्लीअपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सीमित ओवरों की क्रिकेट में विशेष छाप छोड़ने वाले वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से अधिक चुनौतीपूर्ण कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा फॉर्मेट है जिससे आपको जिंदगी की जटिलताओं को समझने में मदद मिलती है। गेल ने बीसीसीआई के ऑनलाइन कार्यक्रम में से बातचीत की। इस दौरान गेल ने कहा कि टेस्ट से मिले अनुभव के आगे बाकी चीजें फीकी हैं। गेल ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले लेकिन 2014 के बाद उन्होंने लंबे फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला है। पढ़ें, गेल ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है। टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आपको यह सीखने का भी अवसर मिलता है कि जिंदगी कैसी जीनी है क्योंकि पांच दिवसीय क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है। यह आपकी कई तरह से परीक्षा लेता है। यह सुनिश्चित करता है कि आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें अनुशासित बने रहें। यह आपको मुश्किल परिस्थितियों से वापसी करना भी सिखाता है।’ 40 वर्षीय गेल पर हमेशा छोटे फॉर्मेट पर ध्यान देने का आरोप लगता रहा लेकिन इस क्रिकेटर ने युवाओं को टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी लेकिन साथ ही कहा कि इसमें इतना अधिक मगन नहीं होना है कि उन्हें इससे इतर जिंदगी कुछ न लगे।

No comments:

Post a Comment