Tuesday, June 23, 2020

PAKvsENG- सीरीज में किसका दबदबा, यह बताना मुश्किल: लतीफ June 22, 2020 at 08:41PM

कराची पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () ने कहा कि उनके देश और इंग्लैंड के () बीच आगामी सीरीज के परिणाम की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। क्योंकि ये दोनों टीमें कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण अप्रत्याशित परिस्थितियों में खेलेंगी। पाकिस्तानी टीम 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इस बीच उसके तीन खिलाड़ियों के कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिए टेस्ट पोजिटिव पाए जाने से उसकी परेशानियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई को लॉर्ड्स में शुरू होगा, जबकि तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज 29 अगस्त से हैंडिंग्ले में खेली जाएगी। लतीफ ने कहा, 'यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि पाकिस्तान सीरीज जीत पाएगा या नहीं क्योंकि इस बार परिस्थितियां पूर्व के दौरों की तुलना में काफी भिन्न होंगी।' उन्होंने कहा, 'और यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली बार यूनिस खान (Younis Khan) और मिसबाह उल हक () के बिना हमारे बल्लेबाज इंग्लैंड में संघर्ष करते नजर आए थे।' पाकिस्तान ने 2018 में लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच जीता था लेकिन हैंडिग्ले में दूसरे टेस्ट मैच में उसे हार मिली थी। पाकिस्तान की तरफ से 37 टेस्ट मैच खेलने वाले लतीफ को नहीं लगता कि टीम में 29 खिलाड़ी और 14 अधिकारी होने के बावजूद प्रबंधन से जुड़ी कोई समस्या पैदा होंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसी कोई समस्या नजर नहीं आती क्योंकि मुख्य कोच मिसबाह शांतचित इंसान हैं, जिन्होंने निजी तौर पर कभी किसी का रास्ता नहीं रोका। मुझे लगता है कि इस कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस तरह के बड़े दल की जरूरत भी है।'

No comments:

Post a Comment