Saturday, May 23, 2020

आईपीएल विश्व कप के बाद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट : बटलर May 22, 2020 at 09:10PM

लंदन इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने इंग्लिश क्रिकेट के विकास में मदद की है। साथ ही उन्होंने माना कि यह लुभावना टी20 टूर्नमेंट आईसीसी विश्व कप के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता है। बटलर ने कहा कि वह इस साल के आईपीएल चरण का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं जिसे कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। 2016-17 सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद बटलर 2018 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने। बटलर ने बीबीसी पोडकास्ट ‘द दूसरा’ में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट के और पिछले कुछ वर्षों में जो खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं, उनके विकास के मदद की है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसमें खेलने के लिए बेताब था। मेरे हिसाब से यह विश्व कप के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है।’ बटलर ने कहा, ‘आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का मिश्रण शानदार है। बेंगलोर की टीम शीर्ष तीन टीमों में शामिल रही है जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल रहे हैं जिनहें जसप्रीत बुमराह या डेल स्टेन या फिर लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है।’ उन्होंने कहा, ‘‘बचपन में आप यही - फैंटेसी क्रिकेट - खेलते हुए देखना चाहते हो। सभी टीमों को एक साथ मिलाओ तो यह ऐसा ही होगा कि कोहली और डि विलियर्स एक साथ खेलें।’

No comments:

Post a Comment