Saturday, May 23, 2020

कोरोना: मेक्सिको फुटबॉल सत्र बिना चैंपियन के रद्द May 22, 2020 at 10:03PM

मेक्सिको सिटीमेक्सिको की शीर्ष स्तर की लिगा एमएक्स ने देश में फुटबॉल समाज के सुरक्षा के लिए क्लायूसूरा अभियान बिना किसी विजेता के रद्द करने का फैसला किया। मेक्सिको में प्रत्येक वर्ष दो चैंपियनशिप (अपरटूरा और क्लॉयूसूरा) आयोजित की जाती है। क्लायूसूरा को कोरोना वायरस के कारण मार्च में रोक दिया गया था, तब उसके 17 में से 10 राउंड के मैच पूरे हो चुके थे। लिगा एमएक्स की आम बैठक के बाद ‘फुटबॉल परिवार, खिलाड़ियों, कोचों, निदेशकों, रैफरियों, प्रशंसकों और मीडिया को किसी भी नुकसान से बचाना’ सुनिश्चित करने के लिये यह फैसला लिया गया। अपरटूरा को शुरू करने की तारीख पर कोई फैसला नहीं किया गया। बयान के अनुसार, ‘स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के हिसाब से ही तारीख का चयन होगा।’

No comments:

Post a Comment