Thursday, May 21, 2020

लॉर्ड्स के बाद सौरभ गांगुली की एक और बालकनी तस्वीर वायरल May 21, 2020 at 07:12PM

नई दिल्ली को शायद बालकनी से बहुत प्यार है। और कुछ फैंस को लगता है कि यह लव स्टोरी वीर-जारा से बेहतर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ भी इन दिनों अपना वक्त घर पर ही बिता रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते सारी दुनिया ठहरी हुई है और गांगुली भी कोलकाता में अपने घर पर ही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने घर की बालकनी में खड़े होकर एक आम का पेड़ खींचा और उसे दोबारा फिक्स किया। गांगुली ने तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया- 'घर में आम के पेड़ को उठाना जरूरी था। इसे ऊपर खींचा गया और दोबारा फिक्स किया गया।' गौरतलब है कि महातूफान अम्फान के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काफी तबाही हुई है। कोलकाता में भी इस महातूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया। गांगुली की इस तस्वीर के बाद कॉमेंट्स की झड़ी लग गई। कई फैंस ने इस बालकनी की इस तस्वीर को लॉर्डस के नेटवेस्ट ट्रोफी से जोड़कर कॉमेंट करना शुरू कर दिया। 13 जुलाई 2002 को युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की शानदार पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट ट्रोफी जीती थी। भारतीय टीम मुश्किल में थी जब इन दो युवा खिलाड़ियों ने टीम को पार निकालने का काम किया। तब गांगुली, जो टीम के कप्तान थे, ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट उतारकर लहराई थी और इस अंदाज में सेलिब्रेट किया था। अपने कई इंटरव्यू में गांगुली ने कहा कि उन्हें इस घटना पर कोई पछतावा नहीं है हालांकि एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा था जब उनकी बेटी ने वह वीडियो देखकर पूछा कि आप यह क्या कर रहे थे तो उन्हें इस पर थोड़ी शर्म आई।

No comments:

Post a Comment