Saturday, May 16, 2020

भारत-पाक बेस्ट वनडे टीम, ये खिलाड़ी हैं शामिल May 16, 2020 at 08:19PM

नई दिल्लीभारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी-अपनी वनडे टीम () चुनी है। इस टीम को चुनने के लिए रमीज को काफी मुश्किल हुई और इसके लिए उन्हें अपने बेटे की भी मदद लेनी पड़ी। रमीज की इस टीम में भारत की ओर से गेंदबाजी विभाग में एकमात्र गेंदबाज और अपने समय के मशहूर लेग स्पिनर अनिल कुंबले को ही जगह दी गई है। रमीज ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर के साथ चैट में कहा, ‘मैंने इस टीम को बनाने के लिए अपने बेटे के साथ चर्चा की। यह स्थिति बहुत ही मुश्किल थी कि इतने सारे बड़े स्टार को मिलाकर एक टीम में तैयार की जाए।’ रमीज ने कहा, ‘लेकिन उसने (बेटे) ने मुझसे कहा कि यह बेहद आसान है। आप पाकिस्तान के गेंदबाज और भारत के बल्लेबाजों को रख लीजिए। आपकी एक शानदार भारत-पाकिस्तान एकादश टीम तैयार हो जाएगी।’ दूसरी ओर, सुनील गावसकर ने भी टीम चुनी। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि यह सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं हो सकती हैं, जिन्होंने दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वे एक साथ खेलते देखना चाहते हैं। रमीज रजा की भारत-पाकिस्तान वनडे एकादशवीरेंदर सहवाग, सुनील गावसकर, विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, इमरान खान, वसीम अकरम, वकार यूनिस, अनिल कुंबले, सकलैन मुश्ताक। गावसकर की भारत-पाकिस्तान एकादश टीम हनीफ मोहम्मद, वीरेंदर सहवाग, जहीर अब्बास, सचिन तेंडुलकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, कपिल देव, इमरान खान, सैयद किरमानी, वसीम अकरम, वकार यूनिस, अब्दुल कादिर।

No comments:

Post a Comment