Wednesday, April 22, 2020

खाली स्टेडियमों में आईपीएल, क्या बोले रोहित शर्मा April 22, 2020 at 06:24PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज () ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दर्शकों के बिना की थी और अगर भविष्य का क्रिकेट भी इसी तरह खेला जाना है तो उन्होंने कोई समस्या नहीं होगी। एक समाचार चैनल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए बातचीत में रोहित ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सब सुरक्षित रहें और गाइडलाइंस का पालन कर करें ताकि हम बाहर निकलकर अपनी पसंद का काम कर सकें। खाली स्टेडियम में खेलना थोड़ा अजीब तो होगा। पता नहीं फैंस इसे कैसे लेंगे। मैं बचपन में जाकर सोचूं कि कैसे जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो कोई नहीं देख रहा होता था। हमारे पास इतने बड़े स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं होता था। मुझे लगता है कि जीवन दोबारा वहीं से शुरू हो जाएगा। लोग हमें टेलीविजन पर देख पाएंगे। कम से कम हम शुरुआत तो कर सकते हैं।' इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बार आईपीएल () को सिर्फ एक या दो मैदानों पर ही करवाया जा सकता है। इस पर रोहित ने कहा कि हमें यह देखना पड़ेगा कि सरकार की ओर से क्या दिशा-निर्देश आते हैं और उसके बाद ही इस टूर्नमेंट पर कुछ कहा जा सकेगा। रोहित ने कहा, 'एक बार वह स्टेडियम खोल देंगे, हमें खेलने की इजाजत मिल जाएगी, तभी हम कोई योजना बना पाएंगे। मुझे जहां तक जानकारी है, फिलहाल कम से कम आना जाना और घर पर ही रहना इस समय का दिशा-निर्देश है। जिस भी शहर या जिस भी देश में यह टूर्नमेंट करवाया जाए वहां वायरस से बचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए होंगो।'

No comments:

Post a Comment