Monday, March 2, 2020

टॉप 5 बल्लेबाजों का 18 साल में सबसे खराब प्रदर्शन, केवल 429 रन बनाए; कोहली का टोटल स्कोर शमी से भी कम March 01, 2020 at 10:28PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम को 18 साल बाद न्यूजीलैंड ने अपने घर में दो टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इस हार की जिम्मेदारी टॉप-5 बल्लेबाजों की रही। हालात यह थे कि कप्तान विराट कोहली से ज्यादा रन मोहम्मद शमी ने बनाए। वहीं, टॉप-5 बल्लेबाज सीरीज में सिर्फ 429 रन बना सके। यह 2+ मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का18 साल का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले 2002 में न्यूजीलैंड में ही हमारे टॉप-5 बल्लेबाजों ने 296 रन बनाए थे। तब भी टीम इंडिया को 2-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था।

न्यूजीलैंड टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में सोमवार को 7 विकेट से हरा दिया। इससे पहले वेलिंगटन टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया था। हालांकि, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। लेकिन बाद में न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया।

कोहली रन के मामले में शमी से भी पीछे
सीरीज में कोहली ने 4 पारियों में 38 रन बनाए, जबकि शमी ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इतनी ही पारियों में 44 रन बना दिए। दोनों मैच में शमी ने 5 विकेट भी लिए। जबकि कोहली ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में एक ओवर किया और 4 रन दिए।

7 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
क्राइस्टचर्च टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने 36 रन के अंदर अपने आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। जबकि पहली पारी में यही 5 खिलाड़ी 46 रन के अंदर पवेलियन लौट गए थे। दूसरी पारी में 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। मयंक अग्रवाल 3, अजिंक्य रहाणे 9, उमेश यादव 1, हनुमा विहारी 9, ऋषभ पंत 4, मोहम्मद शमी 5 और जसप्रीत बुमराह 4 रन ही बना सके।

रहाणे और मयंक दोनों पारियों में ईकाई के आंकड़े पर आउट
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के 5 बल्लेबाज कोहली (3) मयंक (7), रहाणे (7), जडेजा (9) और उमेश (0) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इस मैच में मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे दोनों पारियों में ईकाई के अंक से आगे नहीं बढ़ सके। मयंक ने 3 और 7 रन बनाए, जबकि रहाणे दोनों पारियों में 9 और 7 रन ही बना सके।

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी देश पारी विकेट
टिम साउदी न्यूजीलैंड 4 14
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 4 11
काइल जैमिसन न्यूजीलैंड 4 9
जसप्रीत बुमराह भारत 4 6
ईशांत शर्मा भारत 2 5

पंत रन बनाने में लगातार असफल
ऋषभ पंत ने सीरीज की 4 पारियों में सिर्फ 60 रन बनाए। पिछली 7 पारियों में 118 रन ही बना सके। इसके बावजूद टीम में उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है। जबकि ऋद्धिमान साहा उनके विकल्प के तौर पर 16 सदस्यीय टीम में शामिल थे। पंत ने पिछले 7 पारियों में 19 कैच लिए, लेकिन एक भी स्टंप आउट नहीं कर सके।

भारत ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 132 रन का लक्ष्य दिया था
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस हारकर भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए। जबकि न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में 7 रन की बढ़त के साथ उतरी भारतीय टीम सिर्फ 124 रन ही बना सकी। इस लिहाज से कीवी टीम को 132 रन का लक्ष्य मिला। इसे न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कीवी ऑलराउंडर काइल जैमिसन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मैच में 5 विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी में 49 रन की पारी खेली। वहीं, सीरीज में 14 विकेट लेने वाले टिम साउदी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से हारी।

No comments:

Post a Comment