Sunday, February 23, 2020

अचंता कमल-जी सथियन हंगेरियन ओपन में सिल्वर जीते, टूर्नामेंट में कमल का दूसरा मेडल; 10 साल की हंसिनी ब्रॉन्ज जीतीं February 23, 2020 at 01:19AM

खेल डेस्क. वर्ल्ड नंबर 34 भारत के अचंता शरथ कमल और जी सथियन कीजोड़ी ने शनिवार को हंगेरियन ओपन के डबल्स का सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में जर्मनी के बेनेडिक्ट डूडा-प्रैट्रिक फ्रैन्जिस्का की 16वीं सीड जोड़ी ने इन्हें 5-11, 9-11, 11-8 और 9-11 से मात दी। जर्मन जोड़ी ने सिर्फ 30 मिनट में मैच जीत लिया। यह चैम्पियनशिप में कमल का दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने मनिका बत्रा के साथ मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज जीता था।

वहीं, भारत की 10 साल की मथन राजन हंसिनी ने भी शनिवार को स्वीडिश जूनियर और कैडेट ओपन टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वे मिनी कैडेट गर्ल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल में रूसी खिलाड़ी यूलिया पुगोवकिना से हार गईं।पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली हंसिनी को पुगोवकिना ने 12-10, 9-11, 5-11,8-11 से शिकस्त दी।

हंसिनी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में रूसी खिलाड़ी को हराया था

इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में इस भारतीय ने रूस की ही एलेक्जेंड्रा बोकोवा को 12-10, 9-11,3-11 से हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में हंसिनी ने अमेरिका की ईशा बाजपेयी को 11-3, 12-10,11-9 से मात दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अचंता शरथ कमल ने मनिका बत्रा के साथ मिक्स्ड डबल्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता।
हंसिनी को रुस की यूलिया पुगोवकिना ने 12-10, 9-11, 5-11,8-11 से शिकस्त दी।

No comments:

Post a Comment