Sunday, February 23, 2020

रोनाल्डो 1000 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, सीरी-ए में लगातार मैच में 11 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी February 22, 2020 at 11:14PM

खेल डेस्क. इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए में शनिवार देर रात युवेंटस ने एसपीएएल टीम को 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो 1000 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने युवेंटस के लिए 39वें मिनट में पहला गोल किया था। इसी के साथ वे सीरी-ए में लगातार मैच में 11 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले अर्जेंटीना के गैबरियल बतिस्तुता और इटली के फैबियो क्वागलियारेला यह कारनामा कर चुके हैं।

रोनाल्डो के अलावा मैच में अन्य एक गोल आरोन रामसे ने 60वें मिनट में किया। वहीं, एसपीएएल के लिए एकमात्र गोल एंड्री पेटाग्न ने 69वें मिनट में पेनाल्टी से किया। युवेंटस की लगातार यह दूसरी जीत है। इससे पहले 16 फरवरी को ब्रेसिया को 2-0 से शिकस्त दी थी।

रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले

किसकी ओर से मैच
रियाल मैड्रिड 438
मैनचेस्टर सिटी 292
पुर्तगाल 164
युवेंटस 73
स्पोर्टिंग सीपी 31
स्पोर्टिंग सीपी बी 2


मैनचेस्टर ने लिसेस्टर को 1-0 से हराया
इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी ने लिसेस्टर सिटी को 1-0 से शिकस्त दी। यूईएफए लीग में दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद मैनचेस्टर की यह लगातार दूसरी जीत है। मैनचेस्टर के लिए गेब्रियल युशुस ने 80वें मिनट में निर्णायक गोल किया। इससे पहले मैनचेस्टर ने 19 फरवरी को वेस्ट हैम को 2-0 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने देश के लिए अब तक 164 मैच खेले।

No comments:

Post a Comment