Thursday, February 20, 2020

टेलर तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, रोहित शर्मा और शोएब मलिक रिकॉर्ड से बहुत दूर February 20, 2020 at 05:26PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए हासिल की। उनसे पीछे सिर्फ भारत के रोहित शर्मा और पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। इन दोनों ने वनडे और टी-20 में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। हालांकि शोएब ने 35 और रोहित ने सिर्फ 32 ही टेस्ट खेले हैं। इस लिहाज से यह अभी इस रिकार्ड से अभी काफी दूर हैं।

टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं। कीवी बल्लेबाज ने अपना 100वां टी-20 भी भारत के ही खिलाफ 2 फरवरी को माउंट माउनगुई में खेला था।

कीवी बल्लेबाज ने 2006 में डेब्यू किया था

टेलर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस टीम के लायक हूं। मैं अभी भी फील्डिंग अच्छी कर रहा हूं और रनों का भूखा हूं। मैं इससे खुश हूं।’’ 35 साल के टेलर ने 2006 में टेस्ट पदार्पण किया था।’’ वे टेस्ट और वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। टेलर टी-20 में पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम और मार्टिन गुप्टिल से पीछे हैं।

रोहित ने 32 और शोएब ने 35 टेस्ट खेले

रोहित ने 32 टेस्ट, 224 वनडे और 108 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 46.54 की औसत से 2141, वनडे में 49.27 की औसत से 9115 और टी-20 में 32.65 की औसत से 2773 रन बनाए हैं। वहीं, मलिक ने 35 टेस्ट, 287 वनडे और सबसे ज्यादा 113 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 35.14 की औसत से 1898, वनडे में 34.55 की औसत से 7534 और टी-20 में 31.36 की औसत से 2321 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100वें टेस्ट में रॉस टेलर अपने बेटे जॉन्टी और बेटी मैकेंजी के साथ।

No comments:

Post a Comment