Thursday, February 20, 2020

रवि शास्त्री को याद आया 39 वर्ष पुराना खास लम्हा February 19, 2020 at 09:57PM

वेलिंग्टनटीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन बसीन रिजर्व क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी यानी शुक्रवार से खेलना है। भारतीय टीम के कोच जब यहां पहुंचे तो इमोशनल हो गए। उन्होंने ट्वीट करके इसके पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने बताया कि यह वही मैदान, वही टीम और वही शहर है जहां 1981 में टेस्ट करियर का आगाज किया था। बताई डेब्यू की कहानी इसमें एक रोचक बात और भी है। उन्होंने बताया कि सीरीज का पहला मैच 21 से 25 फरवरी तक खेला जाना है, यही टाइमिंग उस मैच की भी थी। बीसीसीआई टीवी के लिए उनका इंटरव्यू मिडल ऑर्डर के धुरंधर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरव्यू लिया। इस दौरान कोच ने बताया, 'मैं 1981 में मैच से एक दिन पहले रात में यहां आया था। टीम उच्चायोग के इवेंट में गई थी और मैं सीधे होटल पहुंच गया था।' मैच में लिए थे 6 विकेट उन्होंने बताया, 'जब होटल पहुंचा तो मेरे रूम पार्टनर दिलीप वेंगसरकर थे, जो इवेंट में गए थे तो मैं सो गया। दूसरे दिन सुबह मैच में कप्तान सुनील गावसकर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया।' बता दें कि इस मैच की पहली पारी में 54 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जबकि पारी में महज 9 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा था। हालांकि, मेजबान टीम ने यह 62 रनों से जीता था। उल्लेखनीय है कि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट खेले और 11 शतक सहित 3830 रन बनाए, जबकि वनडे में 150 मैच खेलते हुए 4 शतक समेत 3108 रन बनाए। शास्त्री क्रिकेटर और कोच के अलावा कॉमेंटेटर भी रह चुके हैं। ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन न्यूजीलैंड- जॉन राइट, ब्रूस एगर, जॉन रेड, जॉफ हावर्थ (कप्तान), जेर्मी कॉनेय, जॉक एडवर्ड्स, इयान स्मिथ, रिचर्ड हेडली, लांस केर्न्स, मार्टिन सडेन, गैरी ट्रूप। भारत- सुनील गावसकर (कप्तान), चेतन चौहरान, दिलिप वेंगसरकर, संदीप पाटील, कीर्ति आजाद, कपिल देव, सैयद किरमानी, रोजर बिन्नी, रवि शास्त्री और योगराज सिंह।

No comments:

Post a Comment