Wednesday, February 19, 2020

मोटेरा को देख बोले क्रिकेटर, अब MCG से कॉम्पिटिशन February 19, 2020 at 12:44AM

नई दिल्लीदुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के मोटेरा में बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मौजूदगी में होगा। इस स्टेडियम की तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की। इस पर भारतीय गेंदबाज ने लिखा कि अब कॉम्पिटिशन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से होगा। भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके प्रज्ञान ने ट्वीट किया, 'इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। जब हम बड़े हो रहे थे, तब एमसीजी के बारे में सुनते थे। मुझे लगता है कि अब हम कॉम्पिटिशन करेंगे।' सरदार पटेल स्टेडियम का नवनिर्माण किया गया है, जिसमें 1.10 लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है। अभी दर्शकों की तादाद के लिहाज से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है, जहां करीब 1 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने भी इस पर लिखा, 'इतना बड़ा और सुंदर स्टेडियम देखकर काफी अच्छा लगा। एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर मेरी काफी यादें जुड़ी हैं, ईडन गार्डन्स में खेलते हुए बड़ा हुआ जिसमें हजारों लोग बैठ सकते थे। 24 फरवरी का इंतजार है।' इस स्टेडियम को साल 1982 में बनाया गया था, जब गुजरात सरकार ने इसके निर्माण के लिए 50 एकड़ भूमि दान की थी। साल 1983 में इस स्टेडियम में पहली बार इंटरनैशनल क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। अब तक मोटेरा में एक टी20 इंटरनैशनल, 12 टेस्ट मैच और 24 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं।

No comments:

Post a Comment