Saturday, February 15, 2020

17 गेंद में फिफ्टी: डि कॉक ने तोड़ा डि विलियर्स का रेकॉर्ड February 14, 2020 at 10:48PM

डरबनविकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। डि कॉक ने शुक्रवार को यहां किंग्समीड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। डि कॉक ने 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो कि दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज का टी-20 में बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने 22 गेंदों पर 22 65 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और 8 छक्के शामिल है। इससे पहले और डि कॉक ने 2016 में विभिन्न खेलों में 21 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छुआ था। हालांकि डि कॉक का यह तूफानी अर्धशतक भी दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला सका और मेजबान टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रेकॉर्ड भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम हैं, जिन्होंने 2007 टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।

No comments:

Post a Comment