Friday, February 14, 2020

10 साल के बच्चे ने जीरो एंगल से बेहद मुश्किल गोल किया, लोगों ने मेसी से तुलना की; वीडियो वायरल February 14, 2020 at 07:01PM

खेल डेस्क. केरल में 10 साल के एक बच्चे ने जीरो एंगल से गोल कर फुटबॉल प्रशंसकों को हैरान कर दिया। खिलाड़ी का नाम दानीहै, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को दानीकी मां ने फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसे पूर्व भारतीय फुटबॉलर आईएम विजयन ने भी ट्विटर पर शेयर किया।

यह मैच ऑल केरल किड्स फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल था, जो 9 फरवरी को मीनान्गडी में खेला गया था। दानीने केरल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर (केएफटीसी) की ओर से खेलते हुए मैच में हैट्रिक लगाई थी।टूर्नामेंट में 13 गोल करने वाले दानी कोप्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्चे की तुलना अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी से कर रहे हैं।

20 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा
इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 300 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया। यूजर्स दानीकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भारतीय फुटबॉल को लेकर ज्यादा जागरुक नहीं हैं। शायद इस वीडियो को देखकर वे प्रेरित हों। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘‘अच्छे बच्चे के साथ शानदार किक। हमें भारत के इस भावी चैम्पियन की तारीफ करना चाहिए। बिना एक सेकंड गंवाए शून्य डिग्री डायमेंशन से सीधे गोल पोस्ट में। जय हिंद।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 साल के दानी ने केरल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर (केएफटीसी) की ओर से खेलते हुए मैच में हैट्रिक लगाई थी।

No comments:

Post a Comment