Wednesday, February 12, 2020

दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराया, तीसरी बार 1 रन से मैच जीता February 12, 2020 at 05:18PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका ने 3 टी-20 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 1 रन से हरा दिया। टीम ने तीसरी बार 1 रन के अंतर से टी-20 में जीत दर्ज की है। इससे पहले द. अफ्रीका ने 2010 में वेस्टइंडीज और 2009 में न्यूजीलैंड को हराया था। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 177 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड टीम 9 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। मैच के आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर टीम को जिताने वाले अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगिडी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बवुमा ने 43, जबकि क्विंटन डीकॉक और रसी वेन डेर दुसेन ने 31-31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए, जबकि मोईन अली, टॉम करन, मार्क वुड, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।

इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजदहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके

वहीं, इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 70 और इयॉन मोर्गन ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए, जबकि अंदिले फेहलुवायो और ब्यूरन हेंड्रिक्स को 2-2 सफलता मिली।

आखिरी दो ओवर का रोमांच
लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड का 18 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 155 रन था। जीत के लिए 12 गेंद पर 23 रन चाहिए थे। तभी इयॉन मोर्गन ने 2 चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में 15 रन बनाए और मैच जीत के करीब ला दिया। अब टीम को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे। इसी दौरान एनगिडी ने 5 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया और टीम को जीत दिलाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका ने 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

No comments:

Post a Comment