Wednesday, January 29, 2020

देखें, विंडीज क्रिकेटर को विपक्षी खिलाड़ियों ने गोद में उठाया January 29, 2020 at 08:04PM

नई दिल्लीखेल, मैदान, टूर्नमेंट कोई भी हो, लेकिन खेल भावना सबसे ऊपर रहनी चाहिए, ऐसी बातें हर खिलाड़ी को सिखाई जाती हैं। इसका एक नमूना अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में दिखा, जब न्यू वेस्ट इंडीज के एक क्रिकेटर को चलने में दिक्कत हुई तो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें गोद में उठा लिया। अंडर-19 वर्ल्ड कप के बुधवार को खेले गए मुकाबले में वेस्ट इंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यू जीलैंड टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पढ़ें, इस मुकाबले में विंडीज टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले किर्क मैकेंजी जब 99 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। तब टीम का स्कोर 6 विकेट पर 205 रन था। मैकेंजी फिर आखिरी बल्लेबाज के रूप में उतरे, लेकिन क्रिस्टियन क्लार्क ने उन्हें बोल्ड कर दिया। उन्हें चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी, इसी वजह से उन्हें विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने गोदी में उठा लिया और पविलियन तक ले गए। मैकेंजी ने 104 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। न्यू जीलैंड ने इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो पोस्ट किया गया जिसमें मैकेंजी को गोदी में उठाकर ले जाते हुए विपक्षी टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इस विडियो को रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा, अच्छा लगा देखकर कि खेल भावना सबसे ऊपर है।

No comments:

Post a Comment