Thursday, October 29, 2020

चेन्नै सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स LIVE स्कोर: कुछ ही देर में होगा टॉस October 29, 2020 at 03:22AM

दुबई तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल के इस सीजन प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। आज उसका सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) से है जो 12 मैचों से 12 पॉइंट्स लेकर प्ले ऑफ के लिए संघर्ष कर रही है। आज के मुकाबले में हार-जीत से चेन्नै को कोई खास असर तो नहीं पड़ेगा लेकिन कोलकाता के लिए राह जरूर मुश्किल हो जाएगी। चेन्नै ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। प्लेइंग XIकोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (wk), इयोन मॉर्गन (c), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटि और वरुण चक्रवर्ती चेन्नै सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (wk/ c), एन जगदीशन, सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और लुंगी गिडी प्लेइंग- XI में किए बदलाव चेन्नै की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। फॉफ डु प्लेसिस और इमरान ताहिर को टीम से बाहर कर दिया गया है इनके जगह पर शेन वाट्सन और लुंगी नगिडी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स में एक बदलाव हुआ है, प्रसिद्द कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को टीम में जगह दी गई है। चेन्नै ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजीचेन्नै ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नै की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। फॉफ डु प्लेसिस और इमरान ताहिर को टीम से बाहर कर दिया गया है इनके जगह पर शेन वाट्सन और लुंगी गिडी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स में एक बदलाव हुआ है, प्रसिद्द कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को टीम में जगह दी गई है। चेन्नै बिगाड़ सकती है खेलपिछले कुछ मुकाबलों से किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद (Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे प्ले ऑफ का समीकरण रोचक बन गया है। लिहाजा, कोलकाता की टीम आज के मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी लेकिन अब सम्मान के लिए खेल रही चेन्नै की टीम भी पूरी ताकत झोंककर पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान से ऊपर उठने की कोशिश जरूर करेगी। बल्लेबाजी है चिंतादोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन को देखें तो चेन्नै ने मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। दूसरी तरफ कोलकाता को किंग्स इलेवन पंजाब ने बुरी तरह पीटा था। पंजाब के खिलाफ मैच में केवल शुभमान गिल और खुद कप्तान इयोन मॉर्गन ही कुछ देर टिक सके थे। इन दोनों के अलावा अंत में लॉकी फर्ग्युसन ने कुछ आकर्षक शॉट खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। ऐसे में टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता बनी हुई है। खासकर नीतीश राणा और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी साफ देखी जा रही है। हालांकि गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई है। खासकर वरुण चक्रवर्ती अहम समय पर टीम को विकेट निकालकर दे रहे हैं। पिछले कुछ मुकाबलों से पैट कमिंस की रफ्तार भी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर रही है। कमिंस मौका पड़ने पर बैट से भी अच्छा योगदान कर रहे हैं। युवाओं पर दारोमदारजहां तक चेन्नै की बात है तो बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि अब वह युवाओं को अधिक से अधिक मौका देंगे। धोनी का यह प्रयोग साबित भी हुआ था और ओपनिंग करने आए ऋतुराज गायकवाड ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर के टीम में आने से स्पिन विभाग भी पहले से काफी मजबूत हुई है। ऑलराउंडर सैम कुरन तो पहले मुकाबले से ही टीम के लिए अहम योगदान कर रहे हैं। अब बारी है अनुभवी फाफ डु प्लेसिस और खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कि वह औपचारिकता भर रह गए बाकी दो मुकाबलों में कुछ आकर्षक पारी खेल अपने फैंस का मनोरंजन करें। --------- आमना सामनाकुल मैच 22 KKR जीता 8 CSK जीता 13 नो रिजल्ट 1 ---------- टॉप परफॉर्मर बैटिंग: KKR: शुभमान गिल (12 मैच, 278 रन) CSK: फाफ डु प्लेसिस (12 मैच, 401 रन) बोलिंग: KKR: वरुण चक्रवर्ती (11 मैच, 13 विकेट) CSK: सैम कुरन (12 मैच, 13 विकेट) ----------- दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल-13 मैच हुए: 21 रन बने: 7141 फोर : 575 सिक्स : 254

No comments:

Post a Comment