Thursday, October 29, 2020

IPL: विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई 'आंखों ही आंखों में बात' October 28, 2020 at 09:08PM

अबू धाबी () का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद से लोग दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बारे में बात कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बावजूद वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। बुधवार को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 43 गेंद पर 79 रन की पारी खेली। उन्होंने टीम में नहीं चुने जाने का जवाब अपने बल्ले से दिया। यादव की पारी की मदद से मुंबई ने पांच गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के कप्तान की टीम के खिलाफ यह पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव ने शानदार जवाब दिया है। सूर्यकुमार यादव मैदान पर बहुत ही प्रतिबद्ध नजर आए। उन्होंने शांतचित होकर बल्लेबाजी की। हालांकि उन्हें परेशान करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अपना संयम और धैर्य नहीं खोया। हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद उन्होंने बहुत ही आराम से सेलिब्रेट किया। जीत दिलाने के बाद उन्होंने 'चिंता की कोई बात नहीं, मैं हूं ना' का इशारा किया। मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब सूर्यकुमार यादव ने को सिर्फ नजरों में ही सारी बात कह दी। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेल स्टेन की गेंद पर कवर्स में शॉट खेला। कोहली ने गेंद को फील्ड किया। अब चूंकि यह ओवर की आखिरी गेंद थी तो कोहली गेंद लेकर उस छोर पर आ गए जहां सूर्यकुमार खड़े थे। सूर्यकुमार ने चेहरे पर कोई भाव नहीं था और वह कोहली को घूर रहे थे। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को देख रहे थे तभी सूर्यकुमार वहां से चले गए। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के स्टैंड-इन कप्तान कायरन पोलार्ड ने भी सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सूर्यकुमार यादव जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलेंगे।

No comments:

Post a Comment