Tuesday, October 27, 2020

IPL Playoffs: किस टीम के क्वॉलिफाइ करने के कितने हैं चांस, जानें सब यहां October 26, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली चेन्नै सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की रेस से बाहर हो चुकी है? लेकिन बाकी सातों टीमें अभी इस दौड़ में कायम हैं। तो फिर कौन सी टीम के क्या चांस हैं यह जानना बहुत रोचक है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुरमन ने इस पर काफी मशक्कत की है। यह आकलन सोमवार को केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले के बाद किया गया है। 1- इस सीजन में कोई भी टीम अधिकतम 20 अंकों तक पहुंच सकती है। 2- तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही यहां तक पहुंच सकती हैं। 3- अगर तीनों में से किसी एक टीम ने 20 अंक हासिल कर लिए तो बाकी दोनों टीमें नहीं कर पाएंगी। 4- इन तीनों टीमों के अलावा कोई अन्य टीम 16 से ज्यादा अंक नहीं हासिल कर सकती। 16 अंक भी सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब ही हासिल कर सकती हैं। 5- अभी लीग में सिर्फ 10 मैच बाकी हैं और कुल 1024 संभावित परिणाम हो सकते हैं (वॉश आउट शामिल नहीं) 6- चेन्नै अकेली टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 7- राजस्थान रॉयल्स को क्वॉलिफाइ करने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे। अगर वह ऐसा कर भी लेते हैं तो भी सिर्फ 3 पर्सेंट ही उम्मीद है कि वह पॉइंट्स में बराबरी पर होगी। 8- सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं। उन्हें अपने सभी तीनों मुकाबले जीतने पड़ेगें। अगर वे ऐसा कर भी लेते हैं तो भी सिर्फ 7 पर्सेंट चांस हैं कि वह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच सकेगी। 9- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 95 पर्सेंट चांस हैं कि ये तीनों क्वॉलिफाइ कर जाएंगीं। 10- इन तीनों के मिलाकर कुल 0.8 पर्सेंट चांस है कि ये क्वॉलिफाइ न कर पाएं। इन तीनों से किसी एक टीम का चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से रहने के चांस सिर्फ 4.7 पर्सेंट हैं। 11- कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच ही असल में चौथे स्थान के लिए लड़ाई है। 12- न तो केकेआर और न ही किंग्स इलेवन पंजाब सीधे तौर पर नंबर वन बन सकती है लेकिन सिर्फ 0.8 पर्सेंट चांस है कि इसमें से कोई एक टीम संयुक्त रूप से नंबर वन बन जाए। का सीजन बहुत ही प्रतिस्पर्धी रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार पांच जीत हासिल कर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है। वहीं तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।

No comments:

Post a Comment