Friday, September 18, 2020

सिल्वर में बदल सकता है ऐथलीट मुरली कुमार का एशियन चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज September 17, 2020 at 10:35PM

नई दिल्लीभारत के लंबी दूरी के धावक का पिछले साल एशियाई ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गया ब्रॉन्ज मेडल मेडल सिल्वर में बदल सकता है। उस दौड़ में दूसरे स्थान पर रहने वाले बहरीन के खिलाड़ी हसन चानी को ऐथलेटिक्स बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) उल्लंघन के लिए अयोग्य घोषित करार दिया गया है। ट्रैक ऐंड फील्ड में डोपिंग रोधी कार्यक्रम देखने वाले ऐथलेटिक्स इकाई के अनुशासनात्मक पंचाट ने गुरुवार को चानी को विश्व ऐथलेटिक्स डोपिंग रोधी नियमों के तक एबीपी उल्लंघन के लिए 16 मार्च से चार साल के लिए बैन कर दिया है। पंचाट ने फैसला सुनाया है कि तीन अगस्त 2017 से 16 मार्च 2020 तक के उसके सभी परिणाम को अयोग्य माना जाएगा। चानी दोहा में 2019 में हुई एशियाई चैंपियनशिप में पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में 28 मिनट 31.30 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि गावित 28 मिनट 38.34 सेकंड का समय निकाला था। बहरीन के ही एक अन्य ऐथलीट दावित फिकादु ने गोल्ड मेडल जीता था। चानी ने 2018 एशियाई खेलों में 10000 मीटर में गोल्ड जीता था।

No comments:

Post a Comment