Monday, September 28, 2020

IPL 2020: निकोलस पूरन के कैच पर सचिन तेंडुलकर ने जोंटी रोड्स को दिया जवाब, '30 गज के दायरे में आपसे बेहतर कोई नहीं' September 27, 2020 at 09:53PM

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बाउंड्री पर की फील्डिंग की तारीफ करने के बाद सचिन तेंडुलकर ने कहा है कि चाहे जो हो जाए जोंटी रोड्स 30 गज के दायरे में सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहेंगे। सचिन ने सोमवार को ट्वीट किया, 'जोंटी, मैं बाउंड्री लाइन की बात कर रहा था। आपके इलाके (30 गज के दायरे) में आप बेशक सर्वश्रेष्ठ थे।' राजस्थान रॉयल्स के 8वें ओवर में संजू सैमसन ने मुर्गन अश्विन की गेंद पर पुल शॉट खेला। डीप मिडविकेट बाउंड्री पर पूरन ने गेंद को कैच करने के लिए बाउंड्री के ऊपर पूरी छलांग लगाई। पूरन ने अपना शरीर पूरा स्ट्रेच कर रखा था। उन्होंने गेंद को अपने बाएं हाथ से कैच किया और सेकंड से पहले ही जमीन को छूने से पहले उसे दोबारा मैदान के भीतर फेंक दिया। राजस्थान रॉयल्स ने इस दौरान दो रन बनाए। इस प्रयास के बाद कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने टि्वटर पर पूरन की फील्डिंग की तारीफ की। उन्होंने इसे बाउंड्री लाइन पर सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करार दिया। जोंटी रोड्स फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों के लक्ष्य को हासिल कर किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया। रविवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में रॉयल्स के लिए संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और राहुल तेवतिया ने हाफ सेंचुरी बनाईं। तेवतिया को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने भेजा गया। उन्होंने शुरुआत में काफी मुश्किल से रन बनाए। हालांकि पारी के 18वें ओवर में उन्होंने शेल्डन कॉरटेल के ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का रुख मोड़ दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 53 रनों की अहम पारी खेली।

No comments:

Post a Comment