Sunday, August 30, 2020

चेस ओलिंपियाड: हम्पी ‘आर्मगेडन’ में जीतीं, भारत फाइनल में पहुंचा August 30, 2020 at 01:31AM

चेन्नैविश्व रैपिड चैंपियन ने शनिवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलिंपियाड के सेमीफाइनल में मोनिका सोक्को को टाई ब्रेक में हराकर भारत को पोलैंड पर जीत दिलाई। इस जीत से भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। दोनों टीमों ने नियमित खेल में एक एक दौर जीत लिए थे जिसके बाद हम्पी को आर्मगेडन (टाई ब्रेक) के लिए सोक्को से भिड़ना था और 33 साल की इस भारतीय ने काले मोहरों से खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम अब फाइनल में रूस और अमेरिका के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी। भारतीय टीम के लिए हालांकि यह इतना आसान नहीं रहा क्योंकि वह पहले दौर में 2-4 से हार गई थी लेकिन दूसरे दौर में वापसी करते हुए 4.5-1.5 से जीत हासिल की। फिर हम्पी ने निर्णायक टाई ब्रेक मुकाबला जीत लिया। पढ़ें, पूर्व विश्व चैम्पियन ने दूसरे दौर में जान क्रिस्तोफ डुडा को 78 चाल में मात दी, हालांकि वह पहले दौर में उनसे हार गए थे। आनंद के अलावा पहले दौर में कप्तान विदित गुजराती और दिव्या देशमुख को हार मिली थी। हम्पी और डी हरिका ने ड्रॉ खेला था जबकि निहाल सरीन ने इगोर जानिक को हराकर एकमात्र जीत दर्ज की थी। दूसरे दौर में विदित गुजराती, हम्पी और डी हरिका ने भी जीत हासिल की लेकिन युवा आर प्रागनंदा को इगोर जानिक से हार मिली जबकि वंतिका अग्रवाल ने एलिसिया सिलविका से ड्रॉ खेला।

No comments:

Post a Comment