Sunday, August 30, 2020

'सुरेश रैना को सता रहा था कोविड- 19 का डर, इसलिए IPL से लौटे' August 29, 2020 at 08:06PM

नई दिल्ली (CSK) के स्टार बल्लेबाज () ने इस बार आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। टीम के साथ यूएई पहुंचे रैना शनिवार को भारत वापस लौट आए। चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) ने भी इसकी जानकारी टि्वटर पर साझा की है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रैना इसलिए आईपीएल छोड़कर लौट आए हैं क्योंकि पठानकोट में उनके रिश्तेदारों पर डकैतों हमला कर दिया था, जिसमें उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। लेकिन हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को सूत्रों से जानकारी मिली है कि CSK की टीम में जब सीएसके के कैंप में 2 खिलाड़ियों समेत कुल 10 लोग कोविड- 19 (Covid- 19) की चपेट में आ गए तो रैना पर इसका डर इतना हावी हो गया कि उन्होंने टूर्नमेंट छोड़कर जाना ही सही समझा। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जब बीते 3 दिन में 2 खिलाड़ियों समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो रैना को अपनी सुरक्षा के लिए यह ठीक नहीं लगा। वह अपने परिवार से दूर इन मुश्किल हालात में नहीं बने रहना चाहते थे।' IPL में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर 2 खिलाड़ी रैना इस बात से चिंतित थे कि बायो सिक्यॉर में रहने के बावजूद उनके साथी खिलाड़ी सपॉर्टिंग स्टाफ कोविड का शिकार हो रहे हैं। चेन्नै की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और यहां बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के मुताबिक टीम के सभी खिलाड़ी 6 दिन के लिए क्वारंटीन थे। लेकिन दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ समेत सपॉर्टिंग स्टाफ को मिलाकर कुल 10 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई। सूत्रों ने बताया, 'इसके बाद से ही रैना बेहद चिंतित थे। उन्होंने कोच स्टीवन फ्लेमिंग, कैप्टन एमएस धोनी समेत टीम के साथी खिलाड़ियों को कॉल कर अपनी चिंताएं बताने की कोशिश की। धोनी ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन रैना इस डर से खुद को बाहर नहीं निकाल पा रहे थे। इसके बाद सभी ने यह महसूस किया कि इस मनोदशा में उन्हें यहां रखना सही नहीं है क्योंकि इस डर में जकड़े हुए हैं और वह घर जाना चाहते हैं। रैना ने टीम मैनेजमेंट को बताया कि वह बायो सिक्यॉर बबल में ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे और वह खुद को शांत नहीं रख पा रहे थे।

No comments:

Post a Comment