Thursday, July 16, 2020

LIVE स्कोर & अपडेट्स, इंग्लैंड vs विंडीज @ मैनचेस्टर July 15, 2020 at 11:11PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कुछ ही देर में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। सीरीज में मेजबान इंग्लैंड पहले ही 0-1 से पीछे हो चुका है और आज मैच से पहले ही उसे जोफ्रा आर्चर के रूप में झटका लगा है। आर्चर ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए बनाए गए बायोसिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल को तोड़ दिया। इसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। अब उन्हें अब पांच दिन तक आइसोलेशन पर रहना होगा। फिलहाल साउथैम्पटन टेस्ट के पहले दिन की तरह मैनचेस्टर में भी बारिश हो रही है। इसके चलते टॉस में देरी संभव है।

No comments:

Post a Comment