Thursday, July 16, 2020

मैनचेस्टर टेस्ट: सचिन को पसंद आई होल्डर की यह बात July 16, 2020 at 04:54PM

नई दिल्ली मास्टर ब्लास्टर () भी मैनचेस्टर में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। इस मैच से जुड़े अहम बातों पर तेंडुलकर ट्वीट कर फैन्स के साथ अपनी राय भी शेयर कर रहे हैं। गुरुवार को इस मैच पर उन्होंने दो ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट सचिन ने () की कप्तानी की भी जमकर तारीफ की है। मैच के पहले सत्र के खेल के बाद सचिन ने ट्वीट किया, 'पहले सेशन में मैंने नोटिस किया कि कुछ बॉल कीपर तक नहीं पहुंच रही थी। यह साफ संकेत है कि पिच में नमी है। ऐसे ट्रैक पर जेसन होल्डर ने स्पिनर को लाकर स्मार्ट चाल चली है, जहां पर कोई गेंद ग्रिप कर सकती है और कोई गेंद सीधी जा सकती है।' इसके बाद दूसरे सत्र में डॉमनिक सिबले और कप्तान जो रूट ने इंग्लिश पारी को समय रहते मजबूती से संभाल लिया। सचिन ने एक और ट्वीट करते हुए इस साझेदारी को महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने लिखा, 'रूट और सिबले गंभीर साझेदारी निभा रहे हैं। वेस्टइंडीज को यह साझेदारी तोड़ने के लिए कोई राह ढूंढनी होगी, जबकि बॉल बिल्कुल नई है। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच सख्त है, जब यह सूखेगा तो बॉल सॉफ्ट हो जाएगी। यहां इस बात खासी उपयोगिता रहेगी की टीमें नई गेंद को कैसे खेलती हैं।'

No comments:

Post a Comment